एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी मिलेगा आईफोन वाला डायनामिक आइलैंड फीचर, फ्री में उपलब्ध हैं ये ऐप्स
ऐपल ने आईफोन 15 सीरीज के साथ शुरुआती मॉडल में भी डायनामिक आइलैंड फीचर दिया है। पिछले साल आईफोन 14 प्रो में डायनामिक आइलैंड दिए जाने के बाद से ही यह फीचर चर्चा में है। एंड्रॉयड में भी डायनामिक आइलैंड फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई डायनामिक आइलैंड ऐप्स मौजूद हैं। हम आपको उन्हीं में से कुछ बेहतरीन डायनामिक आइलैंड ऐप्स के बारे में बता रहे हैं।
डायनामिक स्पॉट
डायनामिक स्पॉट एक बेहतरीन डायनामिक आइलैंड ऐप है। इसमें डायनामिक आइलैंड के साइज को अपने मुताबिक करने के साथ ही कई अन्य कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें यूजर्स अपनी पसंद से कई फंक्शन जोड़ सकते हैं। डायनामिक स्पॉट में म्यूजिक कंट्रोल, टाइमर, नोटिफिकेशन और एनिमेटेड म्यूजिक विजुअलाइजर दिया गया है। यूजर्स डायनामिक स्पॉट को नोटिफिकेशन लाइट के रूप में सेट कर सकते हैं। मैसेज या अन्य नोटिफिकेशन का रिप्लाई भी पॉपअप से ही कर सकते हैं।
डायनामिक बार
डायनामिक बार एक बेहतरीन डायनामिक आइलैंड फीचर उपलब्ध कराती है। इसे यूजर्स अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल जाते हैं और बार का रंग और आकार भी यूजर्स बदल सकते हैं। यूजर्स जिस ऐप्स की नोटिफिकेशन पाना चाहते हैं, उन ऐप्स को व्हाइटलिस्ट में डाल सकते हैं। इसके फ्री वर्जन में विज्ञापन दिखते हैं और बिना विज्ञापन वाले वर्जन के लिए पैसे देने होंगे।
डायनामिक आइलैंड iOS 16
डायनामिक आइलैंड iOS 16 नाम की ये ऐप बढ़िया काम करती है। नोटिफिकेशन दिखाने के लिए यह यूजर्स के फोन में एक छोटा आईलैंड पॉपअप करती है। यह ऐप इनकमिंग कॉल, नोटिफिकेशन, म्यूजिक, अलार्म, क्लॉक, टाइमर्स, कैलेंडर आदि दिखाती है। इसे थोड़ा बहुत कस्टमाइज भी किया जा सकता है। चार्जिंग के दौरान यह चार्जिंग से जुड़ी जानकारी दिखाती है। यह ऐप यूजर्स को उनके एंड्रॉयड फोन को iOS 16 की तरह दिखने में सक्षम बनाती है।
डायनामिक आइलैंड
डायनामिक आइलैंड नाम की यह ऐप पहले नोटिसेव नाम से उपलब्ध थी। इस्तेमाल करने में यह काफी आसान डायनामिक आइलैंड ऐप है। इसमें नोटिफिकेशन, वॉल्यूम कंट्रोल और स्क्रीनशॉट लेने जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। यह ऐप हर समय एनेबल रहती है। डायनामिक व्यू फोन के फ्रंट कैमरे के लुक को सुंदर बनाती है। इसमें स्वाइप करके स्क्रीन लॉक करने, वॉल्यूम कम और ज्यादा करने जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस ऐप के बिना विज्ञापन वाले वर्जन के लिए चार्ज देना होगा।