Page Loader
बीजिंग ओलंपिक्स मोबाइल गेम लॉन्च हुआ, आप ऐसे जीत सकते हैं NFT पिन्स
नया गेम मोबाइल डिवाइसेज पर फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है। (फोटो: nWay)

बीजिंग ओलंपिक्स मोबाइल गेम लॉन्च हुआ, आप ऐसे जीत सकते हैं NFT पिन्स

Feb 06, 2022
08:50 pm

क्या है खबर?

नॉन-फंजिबल टोकन्स (NFTs) का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है और अब अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक्स कमेटी भी इसका हिस्सा बन गई है। ओलंपिक गेम्स का आयोजन करने वाले एसोसिएशन ने 'ओलंपिक गेम्स जैम: बीजिंग 2022' गेम लॉन्च किया है। आधिकारिक रूप से लाइसेंस्ड मोबाइल प्ले-टू-अर्न मल्टीप्लेयर पार्टी गेम में प्लेयर्स को विंटर स्पोर्ट्स की सीरीज पूरी करनी होती है। ऐसा करने के बाद वे गेम में ओलंपिक NFT डिजिटल पिन्स जीत सकते हैं।

NFT

कलेक्टेबल पिन्स का डिजिटल वर्जन है NFT

ओलंपिक NFT पिन्स दरअसल कलेक्टेबल्स का डिजिटल NFT वर्जन हैं, जिन्हें ट्रेड किया जा सकता है। इन NFT पिन्स को गेम तैयार करने वाली कंपनी nWayPlay की ओर से डिवेलप किया गया है और बेचा जा रहा है। IOC ने एक बयान में कहा, "NFTs होने के चलते डिजिटल ओलंपिक पिन्स को अलग-अलग तरह की पहचानें मिलती हैं और फिजिकल पिन्स की तरह ही कलेक्टर आइटम्स की तरह रखा जा सकता है।"

डिजाइन

खास तरह से डिजाइन किए गए हैं पिन्स

गेम में मिलने वाले NFT ओलंपिक पिन्स पिछले ओलंपिक खेलों से जुड़े हैं। दुनिया के सबसे बड़े आयोजनों में शामिल चीजों से जुड़े इन पिन्स को पोस्टर्स, एंबलम्स, पिक्टोग्राम्स और मैस्कॉट्स के आधार पर तैयार किया गया है। ये NFT पिन्स मॉडर्न ओलंपिक गेम्स के 125 साल के इतिहास को दिखाते हैं। गेम में ये NFT जीतने के बाद इन्हें कलेक्टेबल्स के तौर पर रखा जा सकता है या फिर आगे ट्रेड किया जा सकता है।

जानकारी

क्या होते हैं नॉन-फंजिबल टोकन्स?

NFT या नॉन-फंजिबल टोकेन ब्लॉकचेन पर मौजूद डिजिटल असेट को कहते हैं। ब्लॉकचेन एक पब्लिक लेजर के तौर पर काम करती है, जिससे इनकी सत्यता और मालिकाना हक का पता लगाया जा सके। इनके डिजिटल राइट्स को क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान कर खरीदा जा सकता है।

गेम

विंटर ओलंपिक्स से जुड़ा है नया गेम

मोबाइल गेम में आर्केड-स्टाइल विंटर स्पोर्ट्स दिए जा रहे हैं, स्नोबोर्ड क्रॉस से लेकर स्लोपस्टाइल में स्टाइलिश ट्रिक्स करने और स्केलेटन में पावर-अप्स पिक करने जैसे काम इस गेम में करने होते हैं। दर्जनों प्लेयर्स आपस में भिड़ते हैं और इनमें से जीतने वालों को ओलंपिक NFT पिन्स दी जाती हैं। प्लेयर्स गेम में अपने अवतार का लुक भी कस्टमाइज कर सकते हैं और यह गेम इंटरनेट कनेक्टिविटी के साथ खेला जा सकता है।

तरीका

आप गेम में ऐसे जीत सकते हैं ओलंपिक पिन

सबसे पहले आपको मोबाइल डिवाइस पर ओलंपिक गेम्स जैम: बीजिंग 2022 गेम डाउनलोड करना होगा और इसमें जीतना होगा। इसके अलावा आप nWayPlay मार्केटप्लेस से भी NFT पिन्स खरीद सकते हैं। कुछ पिन्स तो गेम जीतने पर मिल जाते हैं, वहीं बाकियों को दूसरे कलेक्टर्स से nWayPlay मार्केटप्लेस पर सीधे खरीदा जा सकता है। नया गेम एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध है और फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है।

बयान

गेम में पावर-अप्स से होगा फायदा

nWay ने प्रेस रिलीज में कहा है, "लॉन्च के बाद ओलंपिक NFT डिजिटल पिन्स से जुड़ी इन-गेम यूटिलिटी कैरेक्टर पावर-अप्स में बदल जाएगी, जैसे कि बेहतर स्पीड, टाइट कंट्रोल या रुकावटों से बचने के तरीके इनमें शामिल होंगे। nWay CEO टाएहून किम ने कहा, "ओलंपिक गेम्स दुनिया का सबसे बड़ा स्पोर्ट्स इवेंट हैं। हम पार्टी गेम्स से बेहतर कोशिश इस ग्लोबल आयोजन के लिए कर भी नहीं सकते थे।" प्लेयर्स को हाई-टियर का एक्सक्लूसिव ऐक्सेस भी मिल जाता है।