Page Loader
IPL मैच का टिकट खरीदते समय रहें सावधान, ऐसे ठगी कर रहे जालसाज
IPL मैच का टिकट खरीदते समय सावधान रहें

IPL मैच का टिकट खरीदते समय रहें सावधान, ऐसे ठगी कर रहे जालसाज

Apr 08, 2024
02:55 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भारत में क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है। अपनी पसंदीदा टीम के मैच को देखने के लिए प्रशंसक बड़ी संख्या में टिकट खरीदने का प्रयास करते हैं। ऐसे में साइबर जालसाज भी क्रिकेट प्रेमियों के भावनाओं का लाभ उठाकर उन्हें ठग रहे हैं। कई राज्यों की पुलिस ने IPL 2024 टिकट बेचने के लिए बनाई गई फर्जी वेबसाइटों के खिलाफ चेतावनी दी है।

ठगी

IPL फर्जी टिकट स्कैम को कैसे पहचानें?

IPL मैच के लिए टिकट खरीदने के लिए हमेशा विश्वसनीय प्लेटफॉर्म का उपयोग करें और किसी भी प्लेटफॉर्म से टिकट बुक करते समय उसकी वैधता की पुष्टि जरूर करें। IPL के अधिकतर टिकट www.insider.in पर मिलते हैं। इंस्टाग्राम और फेसबुक समेत किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दिए गए लिंक पर क्लिक करके टिकट खरीदने से परहेज करें। टिकट खरीदते समय ध्यान दें कि टिकट पर होलोग्राम मौजूद हो, क्योंकि बिना सही होलोग्राम का टिकट नकली होता है।

ठगी

इन बातों का भी रखें ध्यान 

किसी भी प्लेटफॉर्म पर मौजूद लुभावने ऑफर के जरिए टिकट खरीदने से परहेज करें इससे आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। किसी भी अनजान प्लेटफॉर्म से टिकट खरीदने से पहले उसकी रिफंड पॉलिसी को ठीक तरह से पढ़े। टिकट खरीदने से पहले कभी भी 2-3 अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर टिकट की कीमतों की तुलना जरूर करें। किसी भी अनजान व्यक्ति को पैसा देकर कोई भी टिकट खरीदने से हमेशा बचें।