बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को मिल रहा है स्पाइडर-मैन थीम वाला अपडेट

लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) ने सोनी पिक्चर्स के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। गेम को इसी महीने मिलने वाले BGMI वर्जन 1.8 अपडेट के साथ नई मूवी स्पाइडर-मैन: नो वे होम से जुड़े बदलाव इसमें देखने को मिलेंगे। नए अपडेट के साथ गेम डिवेलपर और पब्लिशर क्राफ्टॉन खास कंटेंट लेकर आएगी, जिसे गेम के दौरान मिशन पूरे करते हुए ऐक्सेस किया जा सकेगा। कंपनी ने पिछले महीने ही इस अपडेट को टीज करना शुरू कर दिया था।
सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर क्राफ्टॉन BGMI गेम में एक्सक्लूसिव कंटेंट देने जा रही है। मल्टीप्लेयर बैटल रॉयल गेम में प्लेयर्स को कोलैबरेशन स्किन्स से लेकर खास रिवॉर्ड्स तक मिलेंगे। BGMI वर्जन 1.8 अपडेट मिलने के बाद इन-गेम मिशन्स में हिस्सा लेने वाले प्लेयर्स स्पाइडर-मैन इवेंट से जुड़े स्पेशल आइटम्स जीत पाएंगे। नया अपडेट यूजर्स को इस महीने के आखिर तक मिल जाएगा लेकिन कंपनी ने अभी इसमें होने वाले बदलावों से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।
अब तक मिले संकेतों की मानें तो BGMI गेम में कई बदलाव किए जा सकते हैं। प्लेयर्स को स्पाइडर-मैन की तरह स्विंग करने के लिए खास मशीनें दी जा सकती हैं। या नई फिल्म की तरह वायरस इन्फेक्शन मोड स्टाइल में नए खतरों को गेम में शामिल किया जा सकता है। ज्यादा बड़े बदलाव ना करते हुए इसे केवल कुछ रिवॉर्ड्स और मिशन्स तक ही सीमित भी रखा जा सकता है।
BGMI पहला गेम नहीं है, जिसने पिछले साल 16 दिसंबर को रिलीज हुई सुपरहीरो फिल्म के साथ पार्टनरशिप की है। एपिक गेम्स की ओर से इसकी लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में स्पाइडर-मैन थीम वाले फीचर्स शामिल किए गए हैं। फोर्टनाइट गेम में स्पाइडरमैन थीम वाली स्किन्स से लेकर हार्वेस्टिंग टूल्स, ग्लाइडर्स, इमोट्स और बैक ब्लिंग भी मिल रहे हैं। फोर्टनाइट के आइटम स्टोर में स्पाइडर-मैन और MJ की प्रीमियम स्किन्स भी उपलब्ध हैं।
क्राफ्टॉन ने एक और बड़ बदलाव करते हुए कहा है कि अब चीटिंग या हैकिंग करने वालों के अकाउंट पर बैन लगाने के बजाय परमानेंट डिवाइस बैन लगाया जाएगा। आसान भाषा में समझें तो एक बार डिवाइस पर बैन लगने के बाद उसकी मदद से दोबारा BGMI गेम नहीं खेला जा सकेगा। इससे पहले तक चीटिंग करने वाले अकाउंट्स को गेम डिवेलपर की ओर से बैन कर दिया जाता था और नया अकाउंट बनाकर गेमिंग शुरू की जा सकती थी।
'PUBG: बैटलग्राउंड्स' का फ्री-टू-प्ले मॉडल नए साल के साथ सभी के लिए उपलब्ध हो गया है। यानी कि बैटल रॉयल गेम बड़ी स्क्रीन पर भी फ्री में खेला जा सकेगा और क्राफ्टॉन ने गेम अवॉर्ड्स 2021 के दौरान यह जानकारी दी थी। गेम डिवेलपर ने बताया है कि PUBG: बैटलग्राउंड्स गेम में एक्स्ट्रा मैच मोड्स और स्पेशल इन-गेम रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे, लेकिन इनका फायदा भुगतान करने वालों को ही मिलेगा।
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम भारत में PUBG मोबाइल पर लगे बैन के बाद लॉन्च किया गया। इस गेम का कोई भी सर्वर चीन में नहीं है और गेमर्स का सारा डाटा भारत और सिंगापुर के सर्वर्स में ही प्रोसेस किया जाता है।