Page Loader
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में खास दीवाली ऑफर, फेस्टिव सीजन में मिल रहा डिस्काउंट
BGMI गेम में कई दीवाली डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में खास दीवाली ऑफर, फेस्टिव सीजन में मिल रहा डिस्काउंट

Oct 28, 2021
01:29 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय मोबाइल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) की ओर से भारत में फेस्टिव सीजन के मौके पर एक इन-गेम इवेंट होस्ट किया जा रहा है। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने फेसबुक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है और बताया है कि 26 अक्टूबर से शुरू हुआ इवेंट 4 नवंबर तक चलेगा। दीवाली इवेंट के दौरान कैरेक्टर आउटफिट्स, इमोट्स जैसे आइटम्स के अलावा इन-गेम करेंसी UC पर भी डिस्काउंट्स दिए जा रहे हैं।

फेसबुक पोस्ट

फेसबुक पोस्ट में दी जानकारी

बोनस

UC खरीदने पर दिया जाएगा बोनस

BGMI गेम खेलने वाले प्लेयर्स को UC खरीदने पर रिवॉर्ड के तौर पर बोनस दिया जाएगा। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, iOS पर UC की प्राइस रेंस 89 रुपये में 60 UC से लेकर 8,500 रुपये में 6,000 UC तक (2,100 UC बोनस के बिना) जाती है। वहीं, एंड्रॉयड वर्जन में 75 रुपये में 60 UC से लेकर 7,500 रुपये में 6,000 UC तक (2,100 UC बोनस के साथ) ऑफर की जा रही हैं।

विकल्प

अलग-अलग कीमत के UC वाउचर्स

गेम में UC खरीदने वाले एंड्रॉयड यूजर्स को को छह अलग-अलग ऑप्शंस मिल रहे हैं। 75 रुपये में 60 UC खरीदने के अलावा आप 350 रुपये में 300 (+25 बोनस) UC और 750 रुपये में 600 (+60 बोनस) UC खरीद सकते हैं। इससे ज्यादा खर्च करना चाहें तो 1,900 रुपये में 1,500 (+300 बोनस) UC और 3,800 रुपये में 3,000 (+800 बोनस) UC खरीद सकते हैं। वहीं 7,500 रुपये में 6,000 (+2,100 बोनस) UC खरीदने का विकल्प मिलता है।

लकी स्पिन

दीवाली स्पेशल रिवॉर्ड्स के लिए लकी स्पिन

BGMI में एक इन-गेम लकी स्पिन भी शामिल किया गया है, जिसमें नेदर आर्टिस्टो सेट और मेचा ब्रूजर सेट जैसे कैरेक्टर आउटफिट्स लिमिटेड टाइम रिवॉर्ड्स के तौर पर मिलेंगे। इस लकी स्पिन में चांस लेने के लिए प्लेयर्स को UC का भुगतान करना होगा। एक लकी स्पिन के लिए प्लेयर्स को 80 UC के बजाय केवल 10 UC देने होंगे। वहीं, 10 लकी स्पिन करने के लिए 800 UC के बजाय केवल 540 UC का भुगतान करना होगा।

तरीका

ऐसे ऐक्सेस कर सकते हैं BGMI दीवाली ऑफर्स

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में नए ऑफर्स लिमिटेड टाइम के लिए मिल रहे हैं। इन्हें ऐक्सेस करने के लिए गेम को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद ओपेन करना होगा। मेन लैंडिंग पेज में 'इवेंट्स' पर टैप करने के बाद दिखने वाली लिस्ट में से 'हैप्पी दीवाली 2021- ऑफर 2' इवेंट चुनना होगा। इसके बाद आप अपनी पसंद का ऑफर चुनकर UC वाउचर खरीद सकते हैं और चुनिंदा वाउचर्स पर एक्सट्रा बोनस दिए जाएंगे।

जरूरत

गेम में क्यों पड़ती है UC की जरूरत?

गेम में UC किसी करेंसी की तरह काम करते हैं, जिनके साथ नए आइटम्स खरीदे जा सकते हैं। इस तरह UC की मदद से इन-गेम स्टोर में जाकर प्लेयर्स अपने कैरेक्टर के लिए नए आउटफिट्स, वेपन स्किन्स, हेलमेट्स, इमोट्स और गुडीज खरीद सकते हैं। इसके अलावा BGMI प्लेयर्स को लकी स्पिन्स के साथ लकी कॉइन्स पाने का मौका भी मिलेगा, जिन्हें बाद में आउटफिट सेट्स के लिए अनलॉक किया जा सकेगा।