Page Loader
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के डाउनलोड्स पांच करोड़ पार, iOS पर भी जल्द होगा लॉन्च

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के डाउनलोड्स पांच करोड़ पार, iOS पर भी जल्द होगा लॉन्च

Aug 17, 2021
11:35 am

क्या है खबर?

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जुलाई की शुरुआत में लॉन्च हुआ था और अब यह नए रिकॉर्ड्स बना रहा है। करीब एक महीने के अंदर इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से पांच करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। बता दें, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम को साउथ कोरियन कंपनी क्राफ्टॉन पिछले साल बैन किए गए PUBG मोबाइल गेम के इंडिया-एक्सक्लूसिव वर्जन के तौर पर लेकर आई है।

रिवॉर्ड्स

पांच करोड़ डाउनलोड्स के बदले मिल रहे रिवॉर्ड्स

BGMI केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसे पांच करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन नया रिकॉर्ड सेलिब्रेट करते हुए अपने गेमर्स को रिवॉर्ड्स भी दे रही है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्लेयर्स को गेम में गैलेक्सी मेसेंजर सेट परमानेंट रिवॉर्ड के तौर पर मिल रहा है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में 19 अगस्त तक इंडिपेंडेंस डे महोत्सव इवेंट भी चल रहा है।

बयान

कंपनी ने दी नए रिकॉर्ड की जानकारी

क्राफ्टॉन के बैटलग्राउंड्स मोबाइल डिवीजन हेड वूयूल लिम ने गेम की आधिकारिक वेबसाइट पर नए रिकॉर्ड के बारे में बताया है। उन्होंने कहा, "हम भारतीय फैन्स को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ढेरों शुभकामनाएं देते हैं। हम यह बताते हुए उत्साहित हैं कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ने करीब एक महीने में पांच करोड़ डाउनलोड्स का आंकड़ा प्ले स्टोर पर पार कर लिया है। मुझे अगले महीने होने वाले ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भी ऐसी ही प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है।"

सीरीज

बड़े ई-स्पोर्ट्स इवेंट के लिए कंपनी तैयार

बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम से जुड़ी पहली बड़ी सीरीज अनाउंस हो गई है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज 2021 में एक करोड़ रुपये तक के पूल प्राइज गेमर्स को मिलेंगे और टॉप-16 टीमों को रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने इस इवेंट से जुड़ी प्रेस रिलीज शेयर की है और डेडिकेटेड वेबसाइट भी सेटअप की गई है। BGMI लॉन्च के बाद यह क्राफ्टॉन की ओर से आयोजित किया जा रहा पहला ई-स्पोर्ट्स इवेंट है।

iOS

आईफोन यूजर्स के लिए जल्द आएगा गेम

BGMI गेम iOS यूजर्स के लिए लॉन्च नहीं किया गया है और केवल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए उपलब्ध है। आईफोन यूजर्स के लिए अच्छी खबर यह है कि BGMI के iOS वर्जन लॉन्च की बात आधिकारिक रूप से कन्फर्म हो गई है। क्राफ्टॉन ने ऐपल डिवाइसेज के लिए बैटल रॉयल गेम लॉन्च की जानकारी दी है और इससे जुड़े टीजर इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। गेम डिवेलपर कंपनी जल्द iOS चुनिंदा यूजर्स को इसका अर्ली ऐक्सेस दे सकती है।

बैन

कंपनी ने बैन किए लाखों अकाउंट्स

बीते दिनों सामने आया है कि गेम की ओर से 3.36 लाख से ज्यादा प्लेयर्स के अकाउंट्स पर बैन लगा दिया गया है। कंपनी ने बताया है कि लाखों प्लेयर्स गेम में जीतने के लिए अलग-अलग तरीके के प्रोग्राम्स इस्तेमाल कर रहे थे। इन अकाउंट्स पर परमानेंट बैन लगाया गया है, यानी कि कुछ वक्त बीतने के बाद ये दोबारा गेमिंग शुरू नहीं कर पाएंगे। ऐसे प्लेयर्स को बैन किया जाता है, जिससे बाकियों के गेमप्ले पर असर ना पड़े।