बायडू जल्द लॉन्च करेगी एर्नी 3.5, ChatGPT की तरह कई क्षमताओं से होगा लैस
क्या है खबर?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बॉट को लेकर विश्व भर में विभिन्न कंपनियों के बीच मुकाबला जारी है। कंपनियों के बीच एक दूसरे से ज्यादा ताकतवर AI मॉडल लॉन्च करने की होड़ मची हुई है।
अब चीन की दिग्गज टेक कंपनी बायडू के CEO रॉबिन ली ने घोषणा की है कि कंपनी अपना चैटबॉट एर्नी 3.5 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह उन्नत जनरेटिव AI मॉडल बायडू के एर्नी बॉट ऐप को पॉवरफुल बनाएगा, जो ChatGPT के समान है।
सर्च
बायडू के सर्च इंजन क्षमताओं को बढ़ाएगा एर्नी 3.5
एर्नी 3.5 के बारे में कहा गया कि यह बायडू के सर्च इंजन की क्षमताओं को बढ़ाएगा।
चीन में एक प्रसिद्ध टेक्नोलॉजी कार्यक्रम झोंग्गुआंकुलन फोरम के दौरान, रॉबिन ने एर्नी 3.5 के लिए लॉन्च योजनाओं का खुलासा किया।
ये खुलासा एर्नी बॉट की सार्वजनिक शुरुआत के लगभग 2 महीने बाद आया है। एर्नी को लेकर यूजर्स और आलोचकों की अलग-अलग प्रतिक्रिया है।
बायडू के जनरेटिव AI लैंग्वेज मॉडल पर आधारित एर्नी बॉट और अन्य प्रोडक्ट्स परीक्षणों से गुजर रहे हैं।
बायडू
सर्च इंजन में इंटीग्रेट किया जाएगा एर्नी बॉट
अभी केवल कुछ ही कंपनियों और यूजर्स को बायडू के लैग्वेज मॉडल का परीक्षण करने और अपनी प्रतिक्रिया शेयर करने की अनुमति दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रोडक्ट का परीक्षण करने वाली कंपनियों के पहले बैच के साथ बंद कमरे में बैठक हुई।
बायडू के CEO ने खुलासा किया कि नए यूजर्स को आकर्षित करने और बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी का पहला कदम एर्नी बॉट को अपनी सर्च सर्विस में इंटीग्रेट करेगी।
बॉट
इंटेलिजेंट ड्राइविंग यूनिट के लिए उपलब्ध किया जाएगा बॉट
बायडू, लगभग 1,20,000 कंपनियों की डिमांड को पूरा करने के लिए इसके फॉर्मेट में भी बदलाव करेगी। इसके बाद कंपनी की योजना बॉट की उपलब्धता को इंटेलिजेंट ड्राइविंग यूनिट और बिजनेस पार्टनर्स तक विस्तारित करने की है।
रॉबिन ने कहा कि यूजर्स ChatGPT से खुश हैं। इसने जनरेटिव AI का उपयोग करने वाले बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLMs) बनाए हैं जो कई बिजनेस में क्रांति लाएगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बायडू काफी अच्छी स्थिति में है।
वीडियो
रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए पहली बार पेश किया गया था एर्नी बॉट
बायडू ने जब एर्नी बॉट को पहली बार पेश किया था तब उसने कहा था कि उसका एर्नी साहित्यिक रचना, मैथमेटिकल कैलकुलेशन, राइटिंग, चीनी भाषा और मल्टी मॉडल जनरेशन को समझने में सक्षम है।
एर्नी के बारे में कहा गया कि ये 2019 से एक नैचुरल लैंग्वेज मॉडल से क्रॉस-इंडस्ट्री और क्रॉस-टास्क क्षमताओं के साथ मल्टी- मॉडल प्लेटफॉर्म के रूप में डेवलप हुआ है। बायडू ने एर्नी बॉट को पहली बार रिकॉर्डेड वीडियो के जरिए पेश किया गया था।