सैम ऑल्टमैन को बर्खास्त करने वाला बोर्ड अब कंपनी में नहीं करेगा वापसी
क्या है खबर?
सैम ऑल्टमैन की मंगलवार देर रात को OpenAI के CEO के रूप में वापसी हो गई। कंपनी में उनकी वापसी बर्खास्त किए जाने के कुछ दिनों बाद ही हो गई।
ऑल्टमैन ने दोबारा वापसी के बाद अब OpenAI के उस बोर्ड को ही बर्खास्त कर दिया, जिसने उन्हें निकाला था।
इस फैसले से कंपनी में ऑल्टमैन की स्थिति मजबूत हो गई है, लेकिन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कम्युनिटी का गहरा तनाव भी उजागर हुआ है।
बोर्ड
बोर्ड में वापसी नहीं करेंगे ये 2 लोग
ऑल्टमैन की दोबारा वापसी में बोर्ड में एकमात्र कोरा के CEO एडम डी एंजेलो हैं।
एंजेलो के साथ पूर्व सेल्सफोर्स के को-CEO ब्रेट टेलर और पूर्व अमेरिकी ट्रेजनरी सचिव और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अध्यक्ष लैरी समर्स भी शामिल होंगे।
वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, ऑल्टमैन और OpenAI के को-फाउंडर ग्रेग ब्रॉकमैन बोर्ड में वापस नहीं आएंगे। बोर्ड में जल्द ही 6 अतिरिक्त सदस्य हो सकते हैं।
मामला
बोर्ड ने बर्खास्त करने का बताया यह कारण
यह मामला तब शुरू हुआ जब ऑल्टमैन को बोर्ड द्वारा अचानक बर्खास्त कर दिया गया और उसकी वजह अभी भी स्पष्ट नहीं है।
बोर्ड ने एक बयान में कहा कि उसने ऑल्टमैन को इसलिए बर्खास्त किया क्योंकि वह बोर्ड के साथ अपनी बातचीत में स्पष्ट नहीं थे। बोर्ड ने इस मामले में अधिक जानकारी नहीं दी।
ऑल्टमैन की वापसी के लिए बोर्ड के 3 सदस्यों को मंगलवार को बर्खास्त कर दिया गया था।
चिंताएं
जताई गई ये चिंताएं
कुछ मीडिया आउटलेट्स ने बताया कि ऐसी चिंताएं थीं कि OpenAI व्यावसायिक लाभ के लिए सुरक्षित और उपयोगी आर्टिफिशियल जनरल इंजेलिजेंस के निर्माण के अपने घोषित मिशन से तेजी से दूर जा रहा है।
ऑल्टमैन की वापसी तेजी से विकसित हो रहे जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में एक नेता के रूप में उनकी स्थिति की पुष्टि करती है।
यह समझौता उस बढ़ती शक्ति को भी उजागर करता है कि माइक्रोसॉफ्ट अब OpenAI के भविष्य पर नियंत्रण रखती है।
माइक्रोसॉफ्ट
इनके समर्थन से OpenAI में लौटे ऑल्टमैन
OpenAI से निकाले जाने और फिर वापसी करने के बीच के 5 दिनों के घटनाक्रम के दौरान ऑल्टमैन ने माइक्रोसॉफ्ट में एक पद संभाला।
माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में अरबों रूपये निवेश किया है और ChatGPT को लॉन्च करने में मदद की है।
अपनी वापसी की पुष्टि करते हुए एक एक्स पोस्ट में ऑल्टमैन ने OpenAI में लौटने के अपने फैसले में माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला के समर्थन का हवाला दिया।