Page Loader
एस्ट्रोयड लॉन्चर: यह ऐप बताएगा आखिर एस्ट्रोयड के टकराने से आपके क्षेत्र पर कितना पड़ेगा प्रभाव
एस्ट्रोयड लॉन्चर ऐप को प्रोग्रामर नील अग्रवाल ने बनाया है

एस्ट्रोयड लॉन्चर: यह ऐप बताएगा आखिर एस्ट्रोयड के टकराने से आपके क्षेत्र पर कितना पड़ेगा प्रभाव

Jan 02, 2023
11:16 pm

क्या है खबर?

एस्ट्रोयड बेल्ट से रास्ता भटककर बहुत से एस्ट्रोयड कई बार पृथ्वी के काफी करीब आ जाते हैं। ऐसे में हमारे शहर, राज्य या क्षेत्र से किसी एस्ट्रोयड टकराने की संभावना बनी होती है। अब एस्ट्रोयड लॉन्चर नामक वेब ऐप आपको समझने में मदद करेगा कि ऐसी स्थिति में वास्तव में क्या होगा। प्रोग्रामर नील अग्रवाल द्वारा बनाया गया ऐप लोगों को यह देखने देता है कि किसी एस्ट्रोयड के पृथ्वी के किसी हिस्से से टकराने का क्या प्रभाव होगा।

जानकारी

एस्ट्रोयड लॉन्चर ऐप कैसे उपयोग करें?

एस्ट्रोयड लॉन्चर के उपयोग करने के लिए सबसे पहले neal.fun/asteroid-launcher साइट पर जाएं। अब साइड पैनल से आप एस्ट्रोयड के गुणों का चयन करें और उस स्थान का चयन करें जहां एस्ट्रोयड दुर्घटनाग्रस्त होगा। एस्ट्रोयड और जगह का चयन करने के बाद आपको 'लॉन्च एस्ट्रोयड' बटन को हिट करना होगा, इसके बाद ऐप एस्ट्रोयड के टक्कर के परिणामों को मापेगा। बता दें, अगले कुछ दशकों में पृथ्वी से किसी एस्ट्रोयड के टक्कर की संभावना से वैज्ञानिकों ने इंकार किया है।