एस्ट्रोयड 2020 PP1 आज पहुंचेगा पृथ्वी के काफी करीब, अलर्ट पर नासा
बृहस्पति और मंगल ग्रह के बीच स्थित एस्ट्रोयड्स बेल्ट से रास्ता भटककर एक एस्ट्रोयड तेजी से पृथ्वी की तरफ आ रहा है, जिसको लेकर नासा ने अलर्ट जारी किया है। नासा के सेंटर फॉर नियर-अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज (CNEOS) के अनुसार, 2020 PP1 नामक यह एस्ट्रोयड वर्तमान में 14,641 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की तरफ बढ़ रहा है। आज (28 जुलाई) 65 लाख किलोमीटर की दूरी पर इसके हमारे ग्रह के काफी करीब पहुंचने की संभावना है।
एस्ट्रोयड 2020 PP1 अपोलो ग्रुप से है संबंधित
अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, एस्ट्रोयड 2020 PP1 एस्ट्रोयड्स के अपोलो समूह से संबंधित है और इसका आकार किसी छोटे विमान के समान लगभग 52 फीट चौड़ा है। बता दें, नासा पृथ्वी पर और अंतरिक्ष में मौजूद अपने विभिन्न टेलीस्कोपों की मदद से पृथ्वी के करीब आने वाले एस्ट्रोयड्स पर नजर रखती है। जब कोई एस्ट्रोयड पृथ्वी के 80 लाख किलोमीटर के क्षेत्र में आता है, तब नासा खतरे को देखते हुए अलर्ट जारी करती है।