WWDC 2024 ऐपल 10 जून को करेगी आयोजित, ऐसे लाइव देख सकेंगे आप
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल 10 जून को अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2024 को आयोजित करने वाली है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर अब समय की घोषणा कर दी है कितने बजे से इस कॉन्फ्रेंस को शुरू किया जाएगा। कंपनी की घोषणा के अनुसार, WWDC 2024 भारतीय समयानुसार 10 जून को रात 10:30 बजे शुरू होगा। ऐपल इस इवेंट को इवेंट पेज और अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीम करेगी।
इवेंट हो सकती हैं ये घोषणाएं
WWDC 2024 में ऐपल अपने डिवाइसों के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी करेगी, जिसमें iOS 18, आईपैडOS 18, मैकOS और वॉचOS मुख्य आकर्षणों में से एक होंगे। ऐपल इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी OpenAI के साथ मिलकर काम कर रही है और आगामी इवेंट में कई AI फीचर्स की घोषणा कर सकती है। iOS 18 में सबसे खास AI फीचर्स के मिलने की उम्मीद है।
iOS 18 में मिलेंगे ये AI फीचर्स
iOS 18 के साथ वॉयस मेमो ऐप में AI-पावर्ड ट्रांसक्रिप्शन मिल सकता है, जिससे कंटेंट रिकॉर्ड करना आसान हो जाएगा। इसमें इमोजी के लिए भी एक नया AI टूल मिलेगा, जिसका उपयोग करके यूजर्स अपने अनुसार आईफोन पर किसी इमोजी को जनरेट कर सकेंगे। स्मार्ट रीकैप फीचर भी iOS 18 में मिल सकता है, जो माइक्रोसॉफ्ट के रिकॉल फीचर के समान है और डिवाइस पर हाल की गतिविधियों को ट्रैक करता है।