LOADING...
ऐपल WWDC 2023 इवेंट आज से होगा शुरू, जानिए कैसे देखें लाइव 
WWDC इवेंट इस साल 5 जून से 9 जून तक चलेगा (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल WWDC 2023 इवेंट आज से होगा शुरू, जानिए कैसे देखें लाइव 

Jun 05, 2023
09:25 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल की सालाना वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) आज से शुरू होने जा रही है। इस इवेंट में कंपनी आईफोन, ऐपल वॉच, आईपैड, मैकबुक, ऐपल टीवी और अन्य के लिए कई प्रमुख सॉफ्टवेयर अपडेट पेश कर सकती है, जिसमें iOS 17, वॉचOS 10, आईपैडOS 17 शामिल है। इसके अतिरिक्त ऐपल अपने पहले AR/VR हेडसेट या मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट समेत कुछ अन्य प्रोडक्ट्स का भी अनावरण कर सकती है।

लाइवस्ट्रीम

ऐसे देख सकते हैं लाइवस्ट्रीम

WWDC इवेंट इस साल 5 जून से 9 जून तक चलेगा। यह ऐपल पार्क में आयोजित किया जाएगा, जो कि क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में कंपनी का मुख्यालय है। इवेंट 5 जून को भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे ऐपल कीनोट के साथ शुरू होगा। ऐपल WWDC 2023 कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम होगा। आप सफारी या क्रोम ब्राउजर के साथ-साथ विंडोज लैपटॉप पर माइक्रोसॉफ्ट एज के माध्यम से ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इसे देख सकते हैं।