अगली खबर

ऐपल आईफोन SE 4 पर कर रही काम, मिल सकते हैं ये दमदार फीचर्स
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Feb 28, 2023
06:30 pm
क्या है खबर?
ऐपल नई जनरेशन के आईफोन SE 4 पर काम कर रही है।
ऐपल विश्लेषक मिंग ची-कुओ के अनुसार, पिछले साल के अंत में कंपनी ने इस डिवाइस पर काम करना बंद कर दिया था, लेकिन अब फिर से इस पर काम शुरू हुआ है और इसे 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।
कुओ ने बताया कि क्वालकॉम के मॉडेम चिप्स का उपयोग करने की बजाय आईफोन SE 4 में ऐपल के डिजाइन किए गए 5G मॉडेम का उपयोग होगा।
फीचर्स
आईफोन SE 4 के संभावित फीचर्स
आईफोन SE 4 में 6.1 का डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसे LCD से OLED में अपग्रेड किया जाएगा।
आईफोन 14 की तुलना में आईफोन SE 4 के डिजाइन में मामूली संशोधन होगा, लेकिन यह आईफोन SE की दो पीढ़ियों में डिजाइन में पहला बड़ा बदलाव होगा।
रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें पूर्वर्ती मॉडल की तुलना में एक बड़ी बैटरी दी जा सकती है। आईफोन SE 3 को 2022 की शुरुआत में A15 बायोनिक चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया था।