अगली खबर
ऐपल 32 इंच डिस्प्ले वाले आईमैक पर कर रही काम, अगले साल हो सकता है लॉन्च
लेखन
बिश्वजीत कुमार
Jul 10, 2023
01:46 pm
क्या है खबर?
ऐपल इन दिनों बड़े डिस्प्ले वाले आईमैक पर काम कर रही है।
टेक रिपोर्टर मार्क गुरमन के अनुसार, बड़े डिस्प्ले वाले आईमैक की लिस्ट में 32 इंच वाला आईमैक है।
कुछ दिन पहले ही गुरमन ने बताया था कि ऐपल 30 इंच से बड़े डिस्प्ले वाले एक आईमैक पर काम कर रही है।
हालांकि, अब उन्होंने साफ कर दिया है कि बड़े आईमैक में 32 इंच का डिस्प्ले होगा, जो किसी XDR मॉनिटर के समान हो सकता है।
अपडेट
24 इंच वाले मैकबुक को मिलेगा अपडेट
टेक दिग्गज कंपनी वर्तमान में 24 इंच वाला आईमैक बेचती है, जो M1 चिपसेट से लैस है।
हालांकि, कंपनी 2024 की शुरुआत में 24 इंच वाले आईमैक को M3 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है, जो ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (TSMC) की 3nm प्रक्रिया का उपयोग करके बनाया जाएगा।
रिपोर्ट के अनुसार, 32 इंच वाले आईमैक को ऐपल 2024 के अंत तक या 2025 के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।