ऐपल 2024 में आईफोन 16 समेत इन 5 डिवाइसों को करेगी लॉन्च
ऐपल अपने ग्राहकों के लिए 2024 में कई नए डिवाइस लॉन्च करने वाली है, जिसमें नया आईफोन, हेडसेट और एयरपॉड्स समेत कुछ अन्य शामिल होंगे। ऐपल अगले साल एयरपॉड्स 4 को लॉन्च करेगी। नए एयरपॉड्स में डिजाइन अपडेट मिलेगा और इसे बेहतर ऑडियो क्वालिटी के साथ पेश किया जाएगा। इसे 2 मॉडल में लॉन्च किया जा सकता है। इसके केस में फाइंड माई अलर्ट के लिए एक स्पीकर और लाइटनिंग पोर्ट के बजाय एक USB-C चार्जिंग पोर्ट होगा।
आईफोन 16 और विजन प्रो पर भी होगा लॉन्च
ऐपल 2024 में आईफोन 16 सीरीज लॉन्च करेगी। आईफोन 16 प्रो में 48MP अल्ट्रा वाइड लेंस, वाई-फाई 7 और क्वालकॉम की तेज 5G चिप मिलेगी। आईफोन 16 प्रो में 6.3 इंच की और आईफोन 16 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की बडी डिस्प्ले मिल सकती है। कंपनी अपने मिक्सड रियलिटी (MR) हेडसेट विजन प्रो को 2024 की शुरुआत में लॉन्च करेगी। शुरू में इसे केवल अमेरिका में बेचा जाएगा और इसकी कीमत 3,500 डॉलर (लगभग 2.91 लाख रुपये) है।
2024 में इन डिवाइसों को भी लॉन्च करेगी कंपनी
ऐपल 2024 में आईपैड प्रो को OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च करेगी। आगामी आईपैड प्रो मॉडल 13-इंच और 11.1-इंच के आकार में आएगा। यह M3 चिपसेट से संचालित हो सकता है। अगले साल ऐपल वॉच सीरीज 10 या X को भी लॉन्च करने वाली है। इसके डिजाइन में स्लिम डाउन बॉडी और नया मैग्नेटिक बैंड अटैचमेंट सिस्टम शामिल हो सकता है। वॉच X में ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग और स्लीप एपनिया डिटेक्शन फीचर मिलने की भी उम्मीद है।