
ऐपल फरवरी तक लॉन्च करेगी विजन प्रो हेडसेट, जानिए फीचर्स और कीमत
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने इसी साल जून महीने में अपने पहले मिक्सड रियलिटी (MR) हेडसेट ऐपल विजन प्रो को पेश किया था।
जून में विजन प्रो को पेश करते हुए कंपनी ने घोषणा की थी कि वह अगले साल की शुरुआत में इसे लॉन्च करेगी।
ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्ग गुरमन की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी इस डिवाइस को अगले साल फरवरी तक लॉन्च कर सकती है।
फिलहाल सटीक लॉन्च तिथि को लेकर कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
फीचर्स
ऐपल विजन प्रो में हैं 12 कैमरे
ऐपल विजन प्रो में एक ग्लास फ्रंट और एक एल्यूमीनियम फ्रेम है, जिसमें 5 सेंसर और 12 कैमरे दिए गए हैं।
डिवाइस का सिस्टम M2 चिपसेट का उपयोग करता है, लेकिन इसमें R1 नामक एक नई चिप भी दी गई है।
इसमें दोनों आंखों के लिए डिस्प्ले है, जो काफी शार्प है और 4K रेजोल्यूशन में वीडियो डिलीवर कर सकती है।
डिवाइस के लिए एक अलग बैटरी पैक की आवश्यकता होती है।
कीमत
ऐपल विजन प्रो की कितनी है कीमत?
ऐपल ने कहा कि विजन प्रो 2024 में बाजार में आने पर 3,499 डॉलर (लगभग 2.90 लाख रुपये) की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
जून में पेश किए जाने के बाद कुछ तकनीक प्रेमियों ने हेडसेट का उपयोग किया और उन्हें लगा कि कुछ घंटों के उपयोग के लिए डिवाइस बहुत भारी था।
गुरमन के अनुसार, ऐपल ने इस समस्या को हल करने के लिए नया स्ट्रैप बनाया है। ग्राहकों को यह स्ट्रैप अलग से खरीदना पड़ेगा।