
ऐपल M4 चिपसेट के साथ मैकबुक प्रो सीरीज इसी साल करेगी लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल ने इस साल मार्च में मैकबुक एयर को M3 चिपसेट के साथ लॉन्च किया था। अब कंपनी इसी साल M4 चिपसेट के साथ मैकबुक प्रो सीरीज को भी लॉन्च कर सकती है।
टेक विश्लेषक रॉस यंग के अनुसार, ऐपल साल की चौथी तिमाही में M4 चिप के साथ नए प्रो मैकबुक लाइनअप को लॉन्च करने वाली है।
नए लाइनअप में M4, M4 प्रो और M4 मैक्स चिप्स होंगे। M4 मैकबुक प्रो मैकOS सेकोइया और ऐपल इंटेलिजेंस पर चलेगा।
मॉडल
कौन से मॉडल में मिलेगा कौन सा चिपसेट?
बेस मॉडल 14-इंच मैकबुक प्रो में M4 चिपसेट दिया जाएगा। इसके साथ ही 14-इंच और 16-इंच के टॉप मॉडल वाला मैकबुक प्रो क्रमशः M4 प्रो और M4 मैक्स चिपसेट से लैस होगा।
बता दें, अपग्रेडेड 3-नैनोमीटर नोड पर निर्मित M4 चिपसेट, M3 चिपसेट की तुलना में 25 प्रतिशत तक अधिक मल्टी-कोर प्रदर्शन देने में सक्षम है।
इसके अतिरिक्त, मैक मिनी के लिए अपडेट की उम्मीद है, जिसमें M4 और M4 प्रो दोनों वेरिएंट प्राप्त होंगे।
डिवाइस
अन्य डिवाइस इस साल नहीं होंगे लॉन्च
मैकबुक एयर, मैक स्टूडियो और मैक प्रो जैसे अन्य मॉडल को 2025 में M4 चिप्स के साथ अपडेट देखने की उम्मीद है। ऐपल अपने उपकरणों के लिए OLED डिस्प्ले तकनीक पर भी काम कर रही है, OLED मैकबुक प्रो 2026 तक लॉन्च नहीं होंगे।
कंपनी की योजना कई डिवाइसों को पतले डिजाइन में पेश करने की भी है।
ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, ऐपल आईफोन, मैकबुक प्रो और ऐपल वॉच जैसे डिवाइस पतले डिजाइन में पेश करेगी