Page Loader
सस्ते एयरपॉड्स लॉन्च कर सकती है ऐपल, जानें कीमत
ऐपल बाजार में चार अलग-अलग एयरपॉड्स संस्करण बेचती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

सस्ते एयरपॉड्स लॉन्च कर सकती है ऐपल, जानें कीमत

Jan 03, 2023
11:08 pm

क्या है खबर?

ऐपल जल्द बाजार में 'एयरपॉड्स लाइट' नाम से सस्ते एयरपॉड्स ईयरबड्स लॉन्च कर सकती है। हाईटॉन्ग इंटल टेक रिसर्च के अनुसार, कंपनी अधिक ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए किफायती एयरपॉड्स पर काम कर रही है, हालांकि लॉन्च की समय सीमा अभी स्पष्ट नहीं है। बता दें, ऐपल एयरपॉड्स की मांग में गिरावट की उम्मीद की जा रही है। 2022 में 7.3 करोड़ यूनिट एयरपॉड्स की बिक्री हुई जो 2023 में घटकर 6.3 करोड़ यूनिट तक पहुंच सकती है।

जानकारी

क्या हो सकती है एयरपॉड्स लाइट की कीमत?

वर्तमान में ऐपल भारत और अन्य वैश्विक बाजारों में चार अलग-अलग एयरपॉड्स संस्करण बेचती है। ऐपल एयरपॉड्स मैक्स ओवर-ईयर हेडफोन इसके पोर्टफोलियो में सबसे महंगा ऑडियो उत्पाद है, जिसकी कीमत 59,900 रुपये है। एयरपॉड्स 2nd-जेन सबसे किफायती है जिसकी कीमत 14,900 रुपये है, एयरपॉड्स 3rd-जेन की कीमत 19,900 रुपये और एयरपॉड्स प्रो 2nd-जेन की कीमत 26,900 रुपये है। इस हिसाब से ऐपल अगर एयरपॉड्स लाइट को लॉन्च करती है तो उसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास होगी।