ऐपल विजन प्रो हेडसेट में जोड़ेगी AI फीचर, जानिए क्या है कारण
क्या है खबर?
आईफोन निर्माता दिग्गज टेक कंपनी ऐपल अपने विजन प्रो हेडसेट में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को जोड़ने की योजना बना रही है।
इसके साथ ही वह अप्रैल की शुरुआत में गेस्ट यूजर्स मोड और एक स्थानिक सामग्री ऐप भी शामिल करेगी।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी सॉफ्टवेयर अपग्रेड के तौर पर इन सुविधाओं को पेश करने की योजना बना रही है और वे इस सप्ताह जल्द ही डेवलपर्स के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध हो सकते हैं।
सुविधा
हेडसेट में मिलेंगे ये फीचर
ब्लूमबर्ग के अनुसार, अपने प्रतिद्वंद्वियों से आगे निकलने के लिए ऐपल विजन प्रो हेडसेट में AI को जोड़ने की जल्दी कर रही है।
रिपोर्ट में कहा है कि विजन प्रो में ऐपल इंटेलिजेंस जुड़ने से राइटिंग टूल्स इंटरफेस, जेनमोजिस और इमेज प्लेग्राउंड ऐप जैसी सुविधाएं मिलेंगी।
इससे पहले राइटर्स ने बताया था कि कंपनी अपने AI मॉडल को चीन में बिकने वाले आईफोन में जोड़ने के लिए टेनसेंट और टिक-टॉक की मूल कंपनी बाइटडांस से भी बातचीत कर रही है।
कारण
AI को जोड़ने के पीछे क्या है मकसद?
यह कदम विजन प्रो हेडसेट डिवाइस की बिक्री को बढ़ाने का प्रयास माना जा रहा है, जिसकी मांग पिछले साल फरवरी में इसके लॉन्च के बाद शुरुआती उत्साह के बाद कमजोर पड़ गई।
अमेरिका में इस डिवाइस की कीमत 3,499 डॉलर (करीब 3.02 लाख रुपये) से शुरू होती है।
इतनी भारी कीमत के कारण ग्राहकों का इससे मोह भंग हो गया। इसके तुलना में उन्हें मेटा प्लेटफॉर्म क्वेस्ट सहित और भी कई सस्ते विकल्प मिलते हैं।