ऐपल वॉच इस साल वॉचOS 10 के साथ होगी लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
ऐपल ने हाल ही में वॉचOS 10 का पब्लिक बीटा रिलीज किया था। कंपनी सितंबर में लॉन्च होने वाली नई ऐपल वॉच के साथ इसे सभी के लिए पेश करेगी। बीटा वर्जन से पता चलता है कि इसमें नए वॉच फेस और कंट्रोल सेंटर जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे। वॉचOS 10 में 2 नए वॉच फेस (पैलेट और स्नूपी) हैं। पैलेट एक रंगीन वॉच फेस है, जो पूरे दिन रंग बदलता है और स्नूपी में पीनट्स कार्टून के कैरेक्टर है।
नया कंट्रोल सेंटर और मूड ट्रैकिंग फीचर
वॉचOS 10 में कंट्रोल सेंटर को फिर से डिजाइन किया गया है। इसमें डू नॉट डिस्टर्ब, एयरप्लेन मोड और नाइट शिफ्ट जैसी चीजों के लिए नए कंट्रोल शामिल हैं। इसे एक्सेस करने के लिए ऐपल वॉच पर साइड बटन को दबाकर रखें। इसमें नया मूड ट्रैकिंग फीचर शामिल है, जो आपके मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में पैटर्न की पहचान करने में आपकी मदद करेगा। इसका उपयोग करने के लिए वॉच पर माइंडफुलनेस ऐप खोलें और मूड बटन पर टैप करें।
वॉचOS 10 के अन्य फीचर्स
वॉचOS 10 में इमरजेंसी SOS फीचर को पहले से बेहतर बनाया गया है। आप आईफोन के बिना भी इसका उपयोग कर सकते हैं। इसे एक्सेस करने के लिए ऐपल वॉच पर साइड बटन को तब तक दबाकर रखें, जब तक आपको इमरजेंसी SOS स्लाइडर दिखाई न दे। स्लाइडर दिखने पर इमरजेंसी सेवाओं को कॉल करने के लिए स्लाइडर को दाईं ओर खींचें। इसमें स्मार्ट स्टैक विजेट दिया गया है, जो कोई भी जानकारी पहले से बेहतर तरीके से दिखाता है।