ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 और सीरीज 9 हुई लॉन्च, जनिए कीमत और फीचर्स
ऐपल ने अपने वंडरलस्ट इवेंट में आज ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 और ऐपल वॉच सीरीज 9 को लॉन्च कर दिया है। अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 66,000 रुपये) और सीरीज 9 वॉच की कीमत 399 डॉलर (लगभग 33,000 रुपये) निर्धारित की गई है। इन्हें आज से ऑर्डर किया जा सकता है और इनकी शिपिंग 22 सितंबर से शुरू होगी। ऐपल ने कहा है कि सीरीज 9 वॉच की केस 100 प्रतिशत एल्युमिनियम से बनाई गई है।
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 के फीचर्स
अल्ट्रा 2 ऐपल के S9 SiP से लैस है, जिसमें 5.6 अरब ट्रांजिस्टर और एक 4-कोर न्यूरल इंजन के साथ-साथ U2 अल्ट्रा वाइडबैंड लोकेशन चिप है। घड़ी में पिछले मॉडल से अपग्रेडेड डिस्प्ले है, जिसे 3,000 निट्स के लिए रेट किया गया है। ऐपल का दावा है कि डिवाइस कम-पावर मोड में होने पर यूजर्स को चार्ज करने के लिए 72 घंटे मिलेंगे। यह सिंगल चार्ज में 36 घंटे चलेगी। इसकी केस 95 प्रतिशत रीसायकल टाइटेनियम से बनी हुई है।
ऐपल वॉच सीरीज 9 के फीचर्स
ऐपल वॉच सीरीज 9 भी S9 SiP से लैस है। इसमें मौजूद डिस्प्ले 2,000 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है, वॉच में कंपनी ने डबल टैप जेस्चर कंट्रोल दिया है, जिससे यूजर्स एक हाथ की मदद से ही वॉच का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स 2 उंगलियों को आपस में टैप कर कॉल का जवाब दे सकेंगे और अलार्म को बंद करने जैसे काम कर सकेंगे। यह वॉच 5 रंगों में उपलब्ध होगी।