ऐपल वंडरलस्ट इवेंट: आईफोन 15 समेत हर अपडेट

हमारे साथ बने रहने के लिए धन्यवाद!
ऐपल वंडरलस्ट कार्यक्रम का समापन हो चुका है। इसमें कंपनी ने नई वॉच सीरीज और अल्ट्रा वॉच पेश की है। इसके साथ ही आईफोन 15 सीरीज में 5 नए आईफोन मॉडल पेश किए गए हैं। लाइव ब्लॉग में फिलहाल इतना ही। हमारे साथ बने रहने के लिए आपका धन्यवाद। शुभ रात्रि।
एयरपॉड्स के लिए भी फर्मवेयर अपडेट पेश
ऐपल ने एयरपॉड्स प्रो, एयरपॉड्स प्रो 2, एयरपॉड्स 2, एयरपॉड्स 3 और एयरपॉड्स मैक्स के लिए फर्मवेयर अपडेट पेश की है। हालांकि, कंपनी की तरफ से इसके फीचर्स की जानकारी अभी तक साझा नहीं की गई है।
भारत में आईफोन 15 सीरीज की कीमत कितनी?
ऐपल की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में आईफोन 15 प्रो की शुरुआती कीमत 1,34,900 रुपये है, वहीं आईफोन 15 प्रो मैक्स की बात करें तो यह 1,59,900 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। आईफोन 15 आप 79,900 रुपये और आईफोन 15 प्लस 89,900 रुपये में खरीद सकते हैं। 15 सितंबर से इनके लिए प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और 22 सितंबर से ये उपलब्ध हो जाएंगे।
ऐपल ने आईफोन 13 मिनी को किया बंद
आईफोन 15 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ ही ऐपल ने आईफोन 13 मिनी को बंद कर दिया है। यह 6 इंच से कम डिस्प्ले साइज वाला कंपनी का अंतिम फ्लैगशिफ फोन था।
18 सितंबर से उपलब्ध होगा iOS17
ऐपल ने आज अपने इवेंट में बताया कि iOS 17 18 सितंबर से योग्य आईफोन वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसमें यूजर्स को नया स्टैंडबाय ऑप्शन, नेमड्रॉप और लाइव वॉइसमेल जैसे अपडेट्स मिलेंगे।
वंडरलस्ट इवेंट का हुआ समापन
आईफोन प्रो मॉडल्स की कीमत की घोषणा के बाद कंपनी प्रमुख टिम कुक ने सभी प्रेजेंटर और दर्शकों का धन्यवाद करते हुए आयोजन के समापन की घोषणा की। इस इवेंट में कंपनी ने ऐपल वॉच और आईफोन 15 सीरीज को पेश किया है।
आईफोन 15 प्रो मॉडल्स की कीमत क्या रखी गई?
आईफोन 15 प्रो मॉडल की कीमत 999 डॉलर (82,761 रुपये) और प्रो मैक्स की कीमत 1,199 डॉलर (लगभग एक लाख रुपये) रखी गई है। इन्हें इस शुक्रवार से ऑर्डर किया जा सकता है।
आईफोन 15 प्रो कैमरा
आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में कंपनी ने अपना अब तक का बेस्ट कैमरा सेटअप दिया है। इसमें एडवांस्ड 48MP मेन सेंसर मिलेगा। इसके अलावा पोर्ट्रेट और नाइट मोड के लिए इसकी क्षमता में सुधार किया गया है। इसमें यूजर्स पहले से अधिक रेजॉल्यूशन के साथ शूट कर सकेंगे।
आईफोन 15 प्रो में मिलेगा दमदार चिपसेट
आईफोन 15 प्रो मॉडल में ऐपल ने A17 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। इसमें नया और तेज GPU, 6 कोर CPU, दोगुना तेज न्यूरल इंजन मिलेगा, जो मशीन लर्निंग का इस्तेमाल कर यूजर्स के अनुभव को स्मूथ बनाता है। इसमें USB-C कनेक्टर मिलेगा।
आईफोन 15 प्रो मॉडल्स पेश हुए
कंपनी ने आईफोन 15 प्रो मॉडल्स पेश कर दिए हैं। इनमें टाइटैनियम फ्रेम दिया गया है। इसकी मदद से इनका वजन भी पहले की तुलना में कम हुआ है। पिछले प्रो मॉडल की तरह इनमें भी डायनामिक आईलैंड फीचर मिलेगा। आईफोन 15 प्रो का साइज 6.1 इंच और 15 प्रो मैक्स का 6.7 इंच है। डिस्प्ले की सुरक्षा के लिए इनमें सेरेमिक शिल्ड दी गई है। इनमें एक्शन बटन की भी पुष्टि हो चुकी है।
ऐपल आईफोन 15 में मिलेगा USB-C पोर्ट
आईफोन 15 में चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर के लिए USB-C पोर्ट दिया गया है। पहले ही इसे लेकर कयास लगाए जा रहे थे और अब इसकी पुष्टि हो चुकी है। आईफोन 15 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 66,000 रुपये) और आईफोन 15 प्लस की कीमत 899 डॉलर (लगभग 74,000 रुपये) है।
ऐपल आईफोन 15 परफॉर्मेंस
आईफोन 15 में A16 बायोनिक चिप, 16 कोर न्यूरल इंजन और 6 कोर CPU लगा है, जो पुरानी चिप से कम पावर की खपत करता है। आईफोन 15 प्लस में बड़ी बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें सेकंड जनरेशन अल्ट्रा वाइडबैंड चिप लगी है, जो दूर से चीजों का पता लगा सकती है। इसमें ऑडियो कॉल्स को भी बेहतर किया गया है। इसमें रोड साइड असिस्टेंस सैटेलाइट कनेक्टिविटी मिलेगी। इसकी शुरुआत अमेरिका से होगी।
आईफोन 15 में मिला डायनामिक आईलैंड, 48MP कैमरा
सीरीज 9 के बाद कंपनी आईफोन 15 को पेश कर रही है। आईफोन 15 में डायनामिक आइलैंड दिया गया है। आईफोन 15 6.1 इंच और आईफोन 15 प्लस 6.7 इंच डिस्प्ले के साथ आता है। इसे 5 कलर में पेश किया गया है। इसके डिस्प्ले पर सेरेमिक शिल्ड दी गई है। इसमें 48 MP का मेन कैमरा सेंस लगा हुआ है।
क्या है कीमत?
SE वॉच की कीमत 249 डॉलर, सीरीज 9 वॉच की कीमत 399 डॉलर, अल्ट्रा 2 की कीमत 799 डॉलर रखी गई है। इन्हें आज से ऑर्डर किया जा सकता है।
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2
ऐपल ने वंडरलस्ट इवेंट में ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 पेश की है। कंपनी ने इसे अब तक की अपने सबसे दमदार वॉच बताई है। इसमें S9 चिप दी गई है और यह भी डबल टैप जेस्चर कंट्रोल को सपोर्ट करेगी। इसमें कंपनी ने अपनी अब तक की सबसे ब्राइट डिस्प्ले दी है। इसमें पहले से बेहतर फीचर्स और प्रीसिजन मिलेगा। यह सिंगल चार्ज में 36 घंटे काम करेगी।
फाइनवूवन मटेरियल से बने हैं सीरीज के बैंड
कंपनी ने सीरीज 9 वॉच के बैंड के लिए फाइनवूवन मटेरियल का इस्तेमाल किया है। कंपनी का कहना है कि इससे पर्यावरण पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव कम होगा।
रिसाइक्लड एल्युमिनियम से बने हैं सीरीज 9 वॉच केस
ऐपल ने कहा कि सीरीज 9 वॉच के केस 100 प्रतिशत एल्युमिनियम से बनी हुई है। इससे कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलेगी। ऐपल का कहना है कि इसे बनाने के लिए इस्तेमाल की गई ऊर्जा पूरी तरह स्वच्छ थी और इसके ट्रांसपोर्ट के दौरान भी पर्यावरण का ध्यान रखा गया है। कंपनी ने कहा कि यह उसका 100 प्रतिशत कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट है।
आईफोन केसेस से लेदर हटा रही है कंपनी
ऐपल ने कहा है कि वह आईफोन केसेस से लेदर को हटा रही है। इसकी घोषणा एक वीडियो में की गई है, जहां ऐपल कर्मचारियों को 'मदर नेचर' के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है। कंपनी ने कहा कि 2030 तक सभी ऐपल प्रोडक्ट कार्बन न्यूट्रल होंगे।
सीरीज 9 में मिलेगा नया जेस्चर कंट्रोल, अगले महीने होगी उपलब्ध
सीरीज 9 में ऐपल ने डबल टैप जेस्चर कंट्रोल दिया है। इसमें यूजर्स एक हाथ की मदद से ही वॉच का इस्तेमाल कर सकेंगे। यूजर्स दो उंगलियों को आपस में टैप कर कॉल का जवाब दे सकेंगे और अलार्म को बंद करने जैसे काम कर सकेंगे। इसके लिए S9 न्यूरल इंजन दिया गया है। यह अगले महीने उपलब्ध हो जाएगी और 5 रंगों में उपलब्ध होगी।
ऐपल वॉच को लेकर हुई ये घोषणा
वंडरलस्ट कार्यक्रम में ऐपल ने आईवॉच की अगली जनरेशन का ऐलान कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह दुनिया की सबसे लोकप्रिय वॉच है और सीरीज 9 में एडवांस्ड फीचर्स दिए गए हैं। इसमें S9 CPU दिया गया है और कंपनी ने बताया कि इसे अंदर से पूरी तरह रीडिजाइन किया गया है। इसमें सीरीज 8 की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक सटीक डिक्टेशन क्षमता दी गई है।