LOADING...
ऐपल विजन प्रो 19 जनवरी से कर सकेंगे प्री-ऑर्डर, चेहरा करना होगा स्कैन
ऐपल विजन प्रो 19 जनवरी से आप प्री-ऑर्डर कर सकेंगे (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल विजन प्रो 19 जनवरी से कर सकेंगे प्री-ऑर्डर, चेहरा करना होगा स्कैन

Jan 13, 2024
12:15 pm

क्या है खबर?

ऐपल का पहला मिक्सड रियलिटी (MR) हेडसेट ऐपल विजन प्रो इसी महीने से प्री-ऑर्डर पर उपलब्ध होगा। टेक दिग्गज कंपनी ने अपने ग्राहकों को ईमेल भेजकर जानकारी दी है कि वे 19 जनवरी से विजन प्रो के लिए प्री-बुकिंग कर सकेंगे। कंपनी 2 फरवरी को इसे लॉन्च करने वाली है। इस डिवाइस का अनावरण पिछले साल जून महीने में किया गया था। 2 फरवरी को लॉन्च के तुरंत बाद से ही कंपनी इसकी डिलीवरी शुरू कर देगी।

प्री-ऑर्डर

प्री-ऑर्डर करने के लिए ग्राहकों को करना होगा यह काम

ऐपल ने कहा है कि विजन प्रो हेडसेट को प्री-बुकिंग करते समय ग्राहकों को फेस ID का उपयोग करके आईफोन या आईपैड से अपना चेहरा स्कैन करना होगा। इस प्रक्रिया से कंपनी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि ग्राहकों को हेडसेट के साथ एक सटीक बेनिफिट मिले, जिससे वे आसान तरीके से लंबे समय तक डिवाइस का उपयोग कर सकें। कंपनी ने कहा कि खरीदारों को फेस स्कैन कराने के लिए ऐप स्टोर के लेटेस्ट वर्जन की आवश्यकता होगी।

कीमत

कितनी है ऐपल विजन प्रो की कीमत?

लॉन्च के दिन से ही ऐपल विजन प्रो हेडसेट स्टोर में डेमो के लिए उपलब्ध होगा। खरीदार हेडसेट को ऐपल स्टोर ऐप, वेबसाइट और रिटेल स्टोर्स से खरीद सकेंगे। कंपनी ने कहा है कि विजन प्रो 3,499 डॉलर (लगभग 2.90 लाख रुपये) की कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल शुरुआत में विजन प्रो के 60,000-80,000 यूनिट का ही उत्पादन करेगी, इसलिए यह लॉन्च होने के कुछ ही समय बाद आउट ऑफ स्टॉक हो सकता है।