Page Loader
ऐपल विजन प्रो के ग्लास में आई दरार, कई यूजर्स ने की शिकायत
ऐपल विजन प्रो के यूजर्स डिवाइस से खुश नहीं हैं (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल विजन प्रो के ग्लास में आई दरार, कई यूजर्स ने की शिकायत

Feb 24, 2024
10:50 am

क्या है खबर?

ऐपल ने हाल ही में अपने नए हेडसेट ऐपल विजन प्रो को लॉन्च किया था। लॉन्च के कुछ ही दिन बाद से यूजर्स डिवाइस से जुड़ी समस्याओं को लेकर रिपोर्ट कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों में कई विजन प्रो यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि हेडसेट के फ्रंट ग्लास पर उन्हें एक दरार दिखाई दे रही है। रिपोर्ट करने वाले सभी यूजर्स को यह नहीं पता है कि उनके हेडसेट के ग्लास पर यह दरार कैसे आई।

दरार

उपयोग के बाद आई दरार

कई यूजर्स ने रिपोर्ट किया है कि विजन प्रो का उपयोग करने के बाद, जब अगली बार उन्होंने इसे देखा तो हेडसेट ग्लास पर नाक के ठीक ऊपर एक ही हिस्से में हल्की दरारें दिखाई दी। अधिकांश लोगों ने रिपोर्ट किया है कि उन्होंने उपयोग के बाद या तो अपने विजन प्रो को केस में रख दिया यह या सॉफ्ट कवर लगा दिया था। दावा किया जा रहा है कि चार्ज के समय हीटिंग के कारण यह समस्या आई है।

रिपोर्ट

हेडसेट को वापस भी कर रहें यूजर्स 

ऐपल विजन प्रो खरीदने के कुछ ही दिन बाद विजन प्रो के मालिक अपने 3,499 डॉलर (लगभग 2.90 लाख रुपये) के हेडसेट को वापस भी करने लगे हैं। हेडसेट का उपयोग करने वाले बहुत से लोगों ने कहा है कि हेडसेट से उन्हें सिरदर्द होता है और बेचैनी शुरू हो जाती है। बता दें कि ऐपल अपने ग्राहकों को खरीदारी के 14 दिनों के भीतर कोई भी उत्पाद वापस करने की अनुमति देती है।