चोरी हुए आईफोन को सुरक्षित करने के लिए नया फीचर लाएगी ऐपल, ऐसे करेगा काम
आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए iOS 17.2 अपडेट जारी की थी। अब कंपनी नई अपडेट पर काम कर रही है और इसमें एक नया सुरक्षा फीचर जोड़ा जा रहा है, जो चोरी हुए आईफोन का पता लगाने में मदद करेगा। इसे स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन नाम दिया गया है और इसे iOS 17.3 अपडेट में डेवलपर्स के लिए जारी कर दिया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।
यह फीचर कैसे काम करेगा?
यह फीचर लोकेशन, बायोमैट्रिक स्कैन और टाइम डिले आदि का इस्तेमाल करता है। इसकी मदद से आईफोन का असली यूजर चोर को फोन से छेड़छाड़ करने से रोकते हुए अपने डाटा को सुरक्षित कर सकता है। यह फीचर आने के बाद अगर कोई अनजान जगह पर आईफोन अनलॉक करने की कोशिश करेगा तो यह फेस ID और टच ID के लिए पूछेगा। इसके बाद अगर कोई ऐपल ID और पासवर्ड बदलना चाहेगा तो यह एक घंटे का समय मांगेगा।
चोरी किए आईफोन को चलाना हो जाएगा मुश्किल
कई बार फोन चोरी होने के बाद इसे चुराने वाले पासवर्ड पता होने की स्थिति में तुरंत ऐपल ID और पासवर्ड बदल देते हैं। नया फीचर आने के बाद वो तुरंत ऐसा नहीं कर पाएंगे और मालिक को अपना डाटा सुरक्षित करने का समय मिल जाएगा। चोरी होने की स्थिति में आईफोन अगर किसी अनजान जगह पर पहुंचता है तो यह एक घंटे में 2 बार बायोमैट्रिक स्कैन के लिए पूछेगा। इससे चोरों के लिए मुश्किलें पैदा हो सकती हैं।