Page Loader
ऐपल ने जारी की iOS 17.2 अपडेट, यूजर्स को मिले जर्नल ऐपल समेत ये फीचर्स
ऐपल ने जारी की iOS 17.2 अपडेट

ऐपल ने जारी की iOS 17.2 अपडेट, यूजर्स को मिले जर्नल ऐपल समेत ये फीचर्स

Dec 12, 2023
10:45 am

क्या है खबर?

ऐपल ने आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए iOS 17.2 और आईपैडOS 17.2 अपडेट जारी कर दी। इससे पहले 17.1 अपडेट में यूजर्स को नया एयरड्रॉप, स्टैंडबाय और ऐपल म्यूजिक जैसे फीचर्स मिले थे। ताजा अपडेट की बात करें तो इसमें सबसे बड़ा नाम जर्नल ऐप का है। इसकी मदद से यूजर्स अपनी जिंदगी के अहम पलों को रिकॉर्ड कर सकेंगे। इसमें जर्नलिंग सजेशन, शेड्यूल्ड नोटिफिकेशन, फोटो और लोकेशन ऐड आदि करने का ऑप्शन मिलेगा।

अपडेट

आईफोन 15 प्रो मॉडल्स को मिला यह अपडेट 

iOS 17.2 अपडेट के जरिये आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में अब एक्शन बटन पर ट्रांसलेट ऑप्शन भी गया है। अब किसी दूसरी भाषा में बात करते हुए आप एक्शन बटन की मदद से ट्रांसलेट भी कर सकेंगे। अब स्पैटियल वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन आया है। इन वीडियो को आप ऐपल विजन प्रो की मदद से 3D में देख सकेंगे। इसके अलावा मैसेजेस ऐप में कैच-अप एरो मिला है, जिससे तुरंत पहले अनरीड मैसेज पर पहुंचा जा सकता है।

अपडेट

कैसे इंस्टॉल करें अपडेट?

अन्य फीचर्स की बात करें तो आईफोन यूजर्स को नए वेदर और क्लिक विजेट मिले हैं। इसके साथ सिरी की मदद से हेल्थ डाटा एक्सेस और ऐपल म्यूजिक में अपनी पसंद का गाना सर्च करने का ऑप्शन आया है। इनके अलावा आईफोन चलाने के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कई अन्य अपडेट्स मिली हैं। अगर आप अपने आईफोन को अपडेट करना चाहते हैं तो सेटिंग>जनरल>सॉफ्टवेयर अपडेट पर जाकर लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल कर सकते हैं।