ऐपल आईफोन केसेस से हटा रही लेदर, 2030 तक कार्बन न्यूट्रल होने का है लक्ष्य
ऐपल ने वंडरलस्ट लॉन्च इवेंट में कहा है कि उसके सभी प्रोडक्ट 2030 तक कार्बन न्यूट्रल होंगे। कंपनी इसके लिए आईफोन केसेस से लेदर को हटा रही है। इसकी घोषणा एक वीडियो में की गई है, जिसमें ऐपल के कर्मचारियों को मदर नेचर के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है। बता दें, लेदर केस एक ऐसी चीज है जिसे कई लोग अपने हैंडसेट को नुकसान से बचाने के लिए पसंद करते हैं और यह प्रीमियम लुक भी देता है।
सिलिकॉन का भी उपयोग बंद कर सकती है ऐपल
लेदर के साथ-साथ ऐपल सिलिकॉन का उपयोग भी बंद कर सकती है। टेक लीकर कोसुटामी के अनुसार, ऐपल एसेसरीज बनाने के लिए सिलिकॉन को किसी अन्य सामग्री के साथ बदलने की योजना बना रही है। कंपनी के फैसले से आईफोन के केस, ऐपल वॉच के स्पोर्ट बैंड और सोलो लूप और एयरटैग लूप जैसी एसेसरीज प्रभावित होंगी। फाइनवॉवन ऐपल द्वारा उपयोग की जाने वाली पहली अगली पीढ़ी की सामग्री हो सकती है।
ऐपल क्यों बंद करना चाहती है सिलिकॉन का उपयोग?
ऐपल सिलिकॉन और लेदर का उपयोग बंद करके अपने एसेसरीज को पहले से अधिक पर्यावरण अनुकूल बनाना चाहिए है। सिलिकॉन बाजार में सबसे अधिक पर्यावरण अनुकूल सामग्री नहीं है। इसे रीसायकल करना भी कठिन है और इसके उत्पादन के लिए पेट्रोलियम से प्राप्त हाइड्रोकार्बन का उपयोग किया जाता है। कई बार कहा जाता है कि सिलिकॉन प्लास्टिक का एक उपयुक्त विकल्प है, लेकिन यह सबसे बेहतर विकल्प नहीं है। लेदर भी पर्यावरण के लिए नुकसानदायक है।