
ऐपल ने सिरी को बेहतर बनाने के लिए अपनी AI टीम में किया बड़ा बदलाव
क्या है खबर?
ऐपल ने सिरी को और उन्नत बनाने के लिए अपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टीम में बदलाव किए हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी के CEO टिम कुक ने AI प्रमुख जॉन गियानंद्रिया की जगह माइक रॉकवेल को सिरी की जिम्मेदारी सौंपी है।
रॉकवेल पहले विजन प्रो हेडसेट प्रोजेक्ट से जुड़े थे और अब वे सॉफ्टवेयर प्रमुख क्रेग फेडेरिघी को रिपोर्ट करेंगे। इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य सिरी को अधिक स्मार्ट और प्रभावी बनाना है।
नई दिशा
नए नेतृत्व के तहत सिरी को मिलेगी नई दिशा
रिपोर्ट के अनुसार, इस फेरबदल से सिरी को पूरी तरह से गियानंद्रिया के नियंत्रण से हटा दिया गया है। अब रॉकवेल के नेतृत्व में सिरी को नए तरीकों से विकसित किया जाएगा।
इसके अलावा, रॉकवेल की पुरानी भूमिका अब पॉल मीड संभालेंगे, जो विजन प्रोडक्ट्स ग्रुप (VPG) के नए प्रमुख होंगे।
हालांकि, ऐपल ने इस बदलाव पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन यह साफ है कि कंपनी AI सुधारों को लेकर गंभीर है।
योजना
सिरी को और स्मार्ट बनाने की योजना
पिछले साल, ऐपल ने अपने AI सिस्टम में कई नई सुविधाएं जोड़ी थीं, जिनमें ईमेल को दोबारा लिखना और इनबॉक्स को संक्षेप में दिखाने जैसी क्षमताएं शामिल थीं।
हालांकि, सिरी में कुछ सुधार 2026 तक के लिए टाल दिए गए थे, जिससे यूजर निराश थे।
अब नए नेतृत्व के साथ, उम्मीद की जा रही है कि AI सुधारों में तेजी आएगी और सिरी को पहले से अधिक बेहतर बनाया जाएगा, ताकि वह ज्यादा उपयोगी और प्रतिस्पर्धी बन सके।