ऐपल ने फोल्डेबल फोन प्रोजेक्ट को रोका, नहीं मिल रहे सही परिणाम
पिछले दिनों खबर आई थी कि टेक दिग्गज कंपनी ऐपल अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन या टैलबेट पर काम कर रही है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई थी। अब ऐसी जानकारी है कि कंपनी ने इस प्रोजेक्ट पर काम करना बंद कर दिया है। टिपस्टर फिक्स्ड डिजिटल फोकस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कंपनी को स्क्रीन टेस्ट में संतोषजनक परिणाम नहीं मिले हैं, जिसके चलते यह प्रोजेक्ट रोका गया है।
2027 तक ऐपल लॉन्च कर सकती है फोल्डेबल डिवाइस
रिपोर्ट के अनुसार, 2024 और 2025 में ऐपल बड़े पैमाने पर अपने डिवाइस का उत्पादन करने वाली है, लेकिन इसमें फोल्डेबल डिवाइस शामिल नहीं है। कंपनी अपने फोल्डेबल डिवाइस को 2026 या 2027 तक लॉन्च कर सकती है। पिछले लीक में कहा गया था कि ऐपल कम से कम 2 क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल आईफोन मॉडल के प्रोटोटाइप पर काम कर रही है, जिसका मुकाबला सैमसंग के गैलेक्सी Z फ्लिप हैंडसेट के साथ होगा।
फोल्डेबल आईफोन में ऐसा डिजाइन चाहती है ऐपल?
ऐपल इंजीनियर अब तक फोल्डेबल स्मार्टफोन की तकनीकी समस्याओं का समाधान करने में असमर्थ हैं। कंपनी फोल्डेबल आईफोन को बाजार में मौजूद अन्य फोल्डेबल स्मार्टफोन से काफी अलग डिजाइन में पेश करना चाहती है। कंपनी के इंजीनियर स्मार्टफोन के प्रत्येक पक्ष को एक नियमित आईफोन जितना पतला बनाना चाहते हैं, जिससे फोल्ड करने पर इसकी मोटाई लगभग समान हो। हालांकि, बैटरी के आकार और डिस्प्ले की कमी को देखते हुए तकनीक अभी तक पूरी तरह विकसित नहीं हुई है।