Page Loader
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 रेट्रो हुआ लॉन्च, इस दिन से बिक्री होगी शुरू
सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 रेट्रो में इंडिगो ब्लू और सिल्वर कलर है (तस्वीर: सैमसंग)

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 रेट्रो हुआ लॉन्च, इस दिन से बिक्री होगी शुरू

Oct 30, 2023
12:25 pm

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी सैमसंग ने अपने सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 रेट्रो स्मार्टफोन को आज (30 अक्टूबर) लॉन्च कर दिया है। गैलेक्सी Z फ्लिप 5 को कंपनी इससे पहले BTS लिमिटेड वेरिएंट और अन्य स्पेशल कलर वेरिएंट में लॉन्च कर चुकी है। नए हैंडसेट में इंडिगो ब्लू और सिल्वर का वही कलर कॉम्बिनेशन है, जिसे 2003 में लॉन्च किये गए सैमसंग E700 पर देखा गया था। बता दें, सैमसंग E700 इन-बिल्ट एंटीना वाला कंपनी का पहला फोन था।

फीचर्स

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 5 रेट्रो के फीचर्स 

गैलेक्सी Z फ्लिप 5 रेट्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2,640×1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की इनर और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ 3.4 इंच की कवर AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 512GB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। इसके रियर में 2 कैमरे हैं, जिसमें 12MP का मुख्य और 12MP का वाइड-एंगल कैमरा है। सेल्फी के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है।

बिक्री

कब शुरू होगी नए फोन की बिक्री?

गैलेक्सी Z फ्लिप 5 रेट्रो 1 नवंबर से यूनाइटेड किंगडम (UK), दक्षिण कोरिया, जर्मनी, स्पेन और ऑस्ट्रेलिया में बिक्री पर उपलब्ध होगा। फ्रांस में खरीदार इसे 2 नवंबर से खरीद सकेंगे। सैमसंग ने अभी तक कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन यह प्रत्येक बाजार में सीमित मात्रा में उपलब्ध होगा। अगर आप इसे खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो बिक्री शुरू होते ही खरीद लें। फिलहाल भारत में इसकी उपलब्धता को लेकर जानकारी नहीं उपलब्ध है।