आईफोन की जगह ऐपल के शेयर खरीदते तो आज इतने अमीर होते आप
ऐपल हर साल नए आईफोन लॉन्च करती है। लॉन्च किए जाने से पहले ही इसके फोन की कीमत और फीचर्स को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है। दरअसल, आईफोन की शुरुआती कीमत भी सामान्य फोन के मुकाबले काफी ज्यादा होती है। कई लोग हर साल नए मॉडल वाला आईफोन खरीदते हैं। इसको लेकर सोशल मीडिया में एक पोस्ट शेयर हो रही है कि अगर आप हर बार आईफोन खरीदने के बदले ऐपल के शेयर खरीदते तो आज करोड़पति होते।
13 लाख रुपये की कीमत होती 1 करोड़ रुपये
इसकी गणना ऐसे की जा रही है कि यदि हर साल आईफोन के टॉप मॉडल के बराबर ऐपल के शेयर खरीदने पर पैसे खर्च किए जाते तो अब तक कितने रुपये कमाए जा सकते थे। अनुमान लगाया गया है कि बीते कुछ वर्षों में यदि किसी ने हर साल आईफोन खरीदा तो उसने लगभग 13 से 16 लाख रुपये खर्च किए होंगे। यदि उन पैसों से ऐपल के शेयर खरीदे जाते तो आज उनकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये होती।
2007 में 15 लाख रुपये के ऐपल शेयर की आज 12 करोड़ रुपये होती कीमत
रिपोर्ट के मुताबिक, यदि किसी ने आईफोन की शुरुआत यानी वर्ष 2007 में लगभग 15 लाख रुपये के ऐपल शेयर खरीदे होते तो आज उसके पास लगभग 12 करोड़ रुपये होते। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2007 में लॉन्च किए गए पहले आईफोन की कीमत लगभग 48,000 रुपये थी और ऐपल के शेयर की कीमत लगभग 7,000 रुपये थी। यानी एक आईफोन फोन की कीमत में लगभग 6 शेयर लिए जा सकते थे, जिनकी कीमत आज 26 लाख रुपये होती।
ऐपल ने पेश की आईफोन 15 सीरीज
ऐपल ने 12 सितंबर को लेटेस्ट आईफोन 15 सीरीज को पेश किया है। इसके तहत ऐपल ने 4 मॉडल आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पेश किया है। आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये और आईफोन 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये रखी गई है। ऐपल के आईफोन 15 प्रो को 1,34,900 रुपये और आईफोन 15 प्रो मैक्स को 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल ने 9 जनवरी, 2007 में पहला आईफोन लॉन्च किया था। इसके बाद से ऐपल लगातार हर साल अपने आईफोन की नई सीरीज पेश करती है। आईफोन 5 से लेकर अब तक कंपनी हर साल लगभग सितंबर महीने में आईफोन की नई सीरीज लॉन्च करती है। बीच में इसने अपने आईफोन SE मॉडल भी पेश किए हैं। ऐपल के शेयर की कीमत वर्तमान में लगभग 14,560 रुपये है। कंपनी की वर्मतान वैल्यू लगभग 200 लाख करोड़ रुपये है।