आईफोन 14 और 14 प्लस को जल्द पीले रंग में पेश कर सकती है ऐपल
क्या है खबर?
ऐपल अपने आईफोन में बेहतरीन सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर देकर इसे टॉप स्मार्टफोन तो बनाती ही है। इसके साथ ही कंपनी आईफोन को हर साल नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर अलग ट्रेंड भी सेट करती है।
अब ऐपल अगले हफ्ते अपने लेटेस्ट आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस को पीले रंग में लाने की योजना बना रही है।
जापानी मैक ओटकारा सेत्सुना काजुओ की एक रिपोर्ट के अनुसार इस बारे में वीबो पर पोस्ट किया गया है।
ऐपल
आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में पीला रंग देगी ऐपल
रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल 2023 में आईफोन के लिए नए कलर ऑप्शन के तौर पर आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस में पीले रंग को शामिल करेगी। यदि ऐसा होता है तो ऐपल पीले कलर को कई सालों बाद आईफोन में वापस लाएगी।
पिछली बार ऐपल ने आईफोन 11 में पीले कलर को शामिल किया था। बीते साल आईफोन 13 के लिए इसने हरे रंग का इस्तेमाल किया था।
आईफोन
अगले सप्ताह तक सामने आ सकता है पीले रंग वाला आईफोन 14
वर्तमान में बाजार में मौजूद आईफोन 14 और आईफोन 14 प्लस मिडनाइट, स्टारलाइट, प्रोडक्ट RED की , ब्लू और पर्पल कलर में उपलब्ध है।
मैकरयूमर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल की PR टीम अगले सप्ताह पीले रंग में आईफोन 14 और 14 प्लस के बारे में ब्रीफिंग की योजना बना रही है।
ऐपल अभी तक अपने आईफोन के लॉन्च होने के बाद मार्च या अप्रैल में उसके लिए नए कलर ऑप्शन की घोषणा करती रही है।
कलर
मार्च-अप्रैल में नए कलर में लॉन्च होने वाले अब तक के आईफोन
8 मार्च, 2022 को ऐपल ने आईफोन 13 सीरीज के लिए नए ग्रीन कलर की घोषणा की थी। आईफोन 12 और आईफोन 12 मिनी को कंपनी ने अप्रैल, 2021 में पर्पल कलर में उपलब्ध कराया था।
आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस में कंपनी ने अप्रैल, 2018 में प्रोडक्ट रेड स्पेशल एडिशन कलर दिया था, जबकि मार्च, 2017 में आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस में प्रोडक्ट रेड स्पेशल एडिशन दिया गया था।
बिक्री
बिक्री बढ़ाने के लिए आईफोन के नए कलर लाती है ऐपल?
आईफोन में लॉन्च के कुछ महीनों बाद नए कलर ऑप्शन देने को बिक्री को बढ़ाने के तरीके के तौर पर देखा जाता है। अप्रैल के अंत तक ऐपल की तरफ कम से कम 2 प्रोडक्ट के घोषणा की भी उम्मीद की जा रही है। इसमें एक 15-इंच मैकबुक एयर और एक नया मैक प्रो टावर शामिल है।
एनालिस्ट रॉस यंग के अनुसार, ऐपल नए मैकबुक एयर को अप्रैल के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।