
ऐपल ने जारी किया iOS 16.4 अपडेट, मिले ये नए फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल अपने बेहतरीन हार्डवेयर वाले आईफोन और आईपैड के साथ ही शानदार फीचर्स से लैस सॉफ्टवेयर के लिए भी जानी जाती है।
अब ऐपल ने आईफोन के लिए iOS 16.4 अपडेट जारी कर दिया है। इसके साथ ही आईपैड के लिए भी आईपैड OS 16.4 अपडेट जारी किया गया है।
नए अपडेट में 30 से अधिक नई इमोजी, बग फिक्स और सिक्योरिटी अपडेट्स के अलावा कुछ निफ्टी ट्रिक्स जोड़े गए हैं। आइए जानते हैं नए अपडेट में क्या-क्या नया है।
अपडेट
ऐपल ने जारी किए कई नए इमोटिकॉन्स
आईफोन के लिए नए सॉफ्टवेयर अपडेट में 21 नए इमोटिकॉन्स दिए गए हैं। यदि हिलते हुए चेहरे, गुलाबी दिल, गधे, जेलीफिश, बांसुरी और वाई-फाई चिन्ह सहित अन्य को जोड़ें तो इनकी संख्या 31 पहुंच जाती है।
ये फीचर उन लोगों के बेहतरीन हैं, जो खुद को इमोटिकॉन्स के जरिए व्यक्त करते हैं।
इसके साथ ही द वेदर ऐप अब मैप के लिए वॉइसओवर को सपोर्ट करता है। इससे दृष्टिबाधित यूजर्स के लिए नेविगेशन आसान हो जाएगा।
वॉइस
वॉइस आइसोलेशन फंक्शन
नए अपडेट में एक नया वॉइस आइसोलेशन फंक्शन जोड़ा गया है। ये फीचर अभी तक फेसटाइम और अन्य ऐप के लिए उपलब्ध था और अब ये सेल्युलर कॉल के लिए भी उपलब्ध है।
ये आसपास के शोर को खत्म करता है और आईफोन यूजर्स की आवाज को प्राथमिकता देता है। इससे शोर-शराबे वाली जगह में भी फोन पर बात करने में आसानी होती है।
वॉइस आइसोलेशन फीचर आईफोन XS, आईफोन XR और आईफोन SE (2n जनरेशन) के लिए उपलब्ध है।
आईफोन
डुप्लीकेट एल्बम फीचर को किया गया अपडेट
नए अपडेट में आईफोन 14 मॉडल पर क्रैश डिटेक्शन को भी ऑप्टमाइज किया गया है।
आईक्लाउड शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी में डुप्लीकेट फोटो और वीडियो की पहचान करने के लिए फोटो ऐप के 'डुप्लीकेट एल्बम' फीचर को अपडेट किया गया है।
अपडेट में वीडियो के लिए एक ऐसा फीचर जोड़ा गया है, जो लाइट का पता चलते ही अपने आप वीडियो की लाइट को कम कर देता है। इससे वीडियो देखने के दौरान बढ़िया व्यू एक्सपीरियंस मिलेगा।
फीचर्स
माता-पिता के फोन से खरीदारी नहीं कर पाएंगे बच्चे
अपडेट्स में एक ऐसा फीचर भी जोड़ा गया है, जिसके कारण जब बच्चे अपने माता-पिता के आईफोन को इस्तेमाल करेंगे तो वो कुछ खरीद नहीं पाएंगे।
इसके साथ ही सफारी 16.4 की सिक्योरिटी से जुड़ी खामी को भी ठीक कर दिया गया है।
नया iOS डेवलपर्स को ये अनुमति देता है कि वो यूजर्स को नोटिफिकेशन भेज सकें। ये उनके लिए उपयोगी है, जिन्होंने अपने ऐप का मूल iOS वर्जन नहीं बनाया है।