ऐपल जून में लॉन्च करेगी अपना पहला MR हेडसेट, जानें कीमत और फीचर्स
टेक दिग्गज ऐपल अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट को जून, 2023 में होने वाली वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में पेश करने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से संबंधित इंजीनियरिंग मुद्दों के कारण कंपनी इस हेडसेट को अप्रैल की जगह जून में लॉन्च करेगी। इस कार्यक्रम में iOS, WatchOS और MacOS के नए संस्करणों के साथ कंपनी MR हेडसेट के स्पेसिफिकेशन को लेकर खुलासा करेगी।
ऐपल MR हेडसेट के संभावित स्पेसिफिकेशन
ऐपल का MR हेडसेट ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) का एक मिश्रण होगा। डिवाइस विजुअल्स को ठीक तरह से संचालित करने के लिए इसमें मैक-ग्रेड M2 चिपसेट दिया जा सकता है। यूजर किस तरफ देख रहा है, यह ठीक तरह से निर्धारित करने के लिए इसमें बेहतरीन सेंसर दिए जाएंगे। इसके साथ ही इसमें 10 से अधिक कैमरे दिए जा सकते हैं। मार्क गुरमन के अनुसार, हेडसेट की कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2.45 लाख रुपये) हो सकती है।