आईफोन SE 4 को 2025 में लॉन्च कर सकती है ऐपल, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल 2025 में आईफोन SE 4 को लॉन्च कर सकती है।
लीकर माजिन बू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट में बताया गया है कि आईफोन SE के चौथी पीढ़ी के मॉडल का डिजाइन आईफोन 16 के समान हो सकता है, जिस पर कंपनी फिलहाल काम कर रही है।
पिछली अफवाहों में कहा गया था कि डिवाइस आईफोन 14 के समान डिजाइन में आएगा।
डिजाइन
रियर पैनल पर मिलेगा सिंगल कैमरा
बू के अनुसार, आईफोन SE 4 में डायनामिक आइलैंड मिलेगा और इसके रियर पैनल पर सिंगल कैमरा दिया जाएगा।
बता दें, आईफोन 16 में डायनामिक आइलैंड शामिल होगा, लेकिन इसमें 2 रियर-फेसिंग कैमरे होंगे।
आगामी डिवाइस के आयाम आईफोन XR के समान होंगे, जिनकी ऊंचाई 5.94 इंच, चौड़ाई 2.98 इंच और गहराई 0.33 इंच थी।
फिलहाल कंपनी की तरफ से आगामी आईफोन के लॉन्च को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
फीचर्स
मिल सकती है 6.1 इंच की OLED डिस्प्ले
ऐपल विश्लेषक मिंग-ची कुओ ने कहा है कि आईफोन SE 4 में 6.1 इंच की OLED पैनल मिलेगी।
कुओ का यह भी मानना है कि आईफोन SE 4 ऐपल के इन-हाउस 5G मॉडेम चिप की शुरुआत करेगी।
अगर फोन 2025 में रिलीज होता है तो यह आईफोन 15 प्रो मॉडल के 3nm A17 प्रो चिपसेट या 3nm A18 बायोनिक चिपसेट से लैस हो सकता है, जो आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में मिल सकता है।