
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप की बिक्री आज से होगी शुरू, कंपनी दे रही ये ऑफर्स
क्या है खबर?
ओप्पो ने इसी महीने भारतीय बाजार में ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप को लॉन्च किया था।
यह स्मार्टफोन आज (22 अक्टूबर) शाम 06:00 बजे से फ्लिपकार्ट और ओप्पो स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
29 अक्टूबर या उससे पहले हैंडसेट खरीदने वाले लोगों को कंपनी 6 महीने तक के लिए एक बार फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट की सुविधा देगी।
भारतीय स्टेट बैंक (SBI), ICICI और कोटक बैंक के कार्ड से लेनदेन पर 12,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।
फीचर्स
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में है LTPO AMOLED डिस्प्ले
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में 2520×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1,600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.8 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले है।
इसके कवर पर 720×382 पिक्सल रेजोल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट वाली 3.26 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट मीडियाटेक डाइमेंशन 9200 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।
इसमें 4,300mAh की बैटरी है, 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फीचर्स
सेल्फी के मिलता है 32MP का फ्रंट कैमरा
ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप में सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
इसके रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का मुख्य, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल और 2× जूम सपोर्ट के साथ 32MP का टेलीफोटो कैमरा शामिल है।
भारतीय बाजार में ओप्पो फाइंड N3 फ्लिप के 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,999 रुपये निर्धारित की गई है।
कंपनी इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को 8,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है।