Page Loader
ऐपल ने M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया मैक मिनी, जानें कीमत और फीचर्स 
ऐपल ने M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया मैक मिनी (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल ने M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया मैक मिनी, जानें कीमत और फीचर्स 

Oct 30, 2024
10:35 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने M4 चिपसेट वाले आईमैक को लॉन्च करने के बाद नए मैक मिनी को भी लॉन्च कर दिया है, जो M4 और M4 प्रो चिपसेट से लैस हैं। नई M4 सीरीज की चिपसेट मैक मिनी को ऐपल का अब तक का सबसे कॉम्पैक्ट और कुशल डेस्कटॉप बनाता है। नए डिवाइस को रोजाना के सामान्य कामों और भारी-भरकम काम दोनों को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है।

प्रदर्शन

इतना तेज काम करता है नया मैक मिनी

नया मैक मिनी 2 वेरिएंट में आता है। M4 पुराने M1 मॉडल से 1.8 गुना तेज है और इसका GPU 2.2 गुना बेहतर है। M4 प्रो में 14 CPU और 20 GPU कोर हैं, जो भारी काम तेज़ी से करते हैं। M4 में थंडरबोल्ट 4 पोर्ट हैं, जबकि M4 प्रो में थंडरबोल्ट 5 पोर्ट है, जो डाटा तेज भेजता है। M4 2, 6K और 1, 5K डिस्प्ले जोड़ सकता है, जबकि M4 प्रो 3, 6K डिस्प्ले तक संभाल सकता है।

अन्य फीचर्स

नया मैक मिनी है कार्बन-न्यूट्रल उत्पाद 

नया मैक मिनी ऐपल का पहला पूरी तरह से कार्बन-न्यूट्रल उत्पाद है, जो 80 प्रतिशत कम ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन करता है। इसे रीसाइकिल किए गए एल्युमिनियम और दुर्लभ धातुओं से बनाया गया है। इसमें ऐपल इंटेलिजेंस है, जिससे यूजर्स को इमेज प्लेग्राउंड और स्पीच-टू-टेक्स्ट जैसे AI टूल्स मिलते हैं। यह ChatGPT के साथ भी जुड़ा है, जो सिरी को और बेहतर बनाता है। मैकOS सेकोइया के साथ, आईफोन ऐप्स और नोटिफिकेशन मैक पर सीधे एक्सेस किए जा सकते हैं।

कीमत

कितनी है कीमत?

नए मैक मिनी की कीमत M4 चिप वाले मॉडल के लिए 59,900 रुपये है, जबकि एजुकेशन प्राइस 49,900 रुपये है। M4 प्रो मॉडल 1.49 लाख रुपये में उपलब्ध है, जो एजुकेशन डिस्काउंट के साथ 1.39 लाख रुपये हो जाता है। दोनों मॉडल प्री-ऑर्डर के लिए तैयार हैं और 8 नवंबर से शिपिंग शुरू होगी। ऐपल USB-C के साथ एक्सेसरीज भी पेश कर रही है, जिसमें मैजिक कीबोर्ड, मैजिक माउस और मैजिक ट्रैकपैड शामिल हैं। ग्राहक इन्हें प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।