ऐपल ने M4 चिपसेट के साथ नया आईमैक किया लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने M4 चिपसेट और ऐपल इंटेलिजेंस के साथ अपने नए आईमैक को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के अनुसार, M4 चिपसेट आईमैक के प्रदर्शन को बेहतर बनाता है, जिससे यह M1 चिपसेट वाले आईमैक की तुलना में दैनिक उपयोग के लिए 1.7x तक तेज है। इसके साथ ही नए शक्तिशाली चिपसेट से यह फोटो एडिटिंग और गेमिंग भारी काम के लिए M1 चिपसेट वाले आईमैक की तुलना में 2.1x तक तेज है।
नए आईमैक में है 24-इंच की रेटिना डिस्प्ले
ऐपल का नया आईमैक M4 न्यूरल इंजन के साथ, AI के लिए दुनिया का सबसे अच्छा ऑल-इन-वन कंप्यूटर है। इसमें 4.5K रेजोल्यूशन सपोर्ट करने वाली 24-इंच की रेटिना डिस्प्ले है। यह 16GB रैम के साथ आता है, जिसे 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। आईमैक का M4 न्यूरल इंजन M1 की तुलना में 3 गुना तेज है, जिससे यूजर्स तेजी से काम कर सकते हैं। ऐपल ने कहा है कि यह गोपनीयता को भी सुरक्षित रखता है।
वीडियो कॉल के लिए है 12MP का कैमरा
नए आईमैक में 12MP का कैमरा दिया गया है। इसमें डेस्क व्यू फीचर है, जो वीडियो कॉल को और भी बेहतर बनाता है। मैकOS सेकोइया में आईफोन मिररिंग और बिना ध्यान भटकाए वीडियो देखने की सुविधा है। इसमें ऐपल इंटेलिजेंस यूजर्स को बेहतर काम करने में मदद करता है और सुरक्षा भी प्रदान करता है। इसके अतिरिक्त, इसमें बेहतर ऑडियो और आसान पासवर्ड मैनेजर जैसे कुछ अन्य नए फीचर भी शामिल हैं।
कितनी है कीमत?
भारत में ऐपल के नए आईमैक की शुरुआती कीमत 1.34 लाख रुपये और एजुकेशन के लिए 1.24 लाख रुपये है। यह हरे, पीले, नारंगी, गुलाबी, बैंगनी, नीले और सिल्वर रंग में उपलब्ध है। इसमें 8-कोर CPU, 8-कोर GPU, 16GB की यूनिफाइड मेमोरी है जिसे 24GB तक कॉन्फिगर किया जा सकता है, 256GB SSD है जिसे 1TB तक कॉन्फिगर किया जा सकता है। इसके साथ ही इसमें 2 थंडरबोल्ट/USB 4 पोर्ट, मैजिक कीबोर्ड और मैजिक माउस या मैजिक ट्रैकपैड है।