Page Loader
ऐपल ने लॉन्च किया आईफोन 16e, जानिये फीचर्स और कीमत
ऐपल ने लॉन्च किया आईफोन 16e (तस्वीर: एक्स@theapplehub)

ऐपल ने लॉन्च किया आईफोन 16e, जानिये फीचर्स और कीमत

लेखन Manoj Panchal
Feb 19, 2025
10:19 pm

क्या है खबर?

दिग्गत टेक कंपनी ऐपल ने आज (19 फरवरी) आधिकारिक तौर पर आईफोन 16E को लॉन्च कर दिया है, इस आईफोन को अधिक किफायती कीमत पर प्रीमियम फीचर्स देने के लिए डिजाइन किया गया है। इस डिवाइस में 6.1 इंच का डिस्प्ले, आईफोन 16 सीरीज जैसा नॉच डिजाइन और USB-C पोर्ट दिया गया है। आईफोन 16e केवल दो रंगों, काला और सफेद में उपलब्ध होगा। आइए इसके सभी फीचर्स और कीमत जानें।

फीचर्स

ऐपल इंटेलिजेंस तकनीक को करता है सपोर्ट

आईफोन 16e को ऐपल की नई A18 चिप से लैस किया गया है, जो इसे आईफोन 11 की A13 चिप से 80 प्रतिशत तेज बनाती है। इसमें 6-कोर CPU, 4-कोर GPU और 16-कोर न्यूरल इंजन है। यह ऐपल इंटेलिजेंस तकनीक को सपोर्ट करता है, जिसमें जेनमोजी, राइटिंग टूल्स और ChatGPT इंटीग्रेशन जैसी सुविधाएं शामिल हैं। डिवाइस का परफॉर्मेंस तेज, स्मूथ और पावर-इफिशिएंट है, जिससे मल्टीटास्किंग और गेमिंग का अनुभव बेहतरीन होता है।

अन्य फीचर्स

पीछे की तरफ है केवल एक कैमरा

आईफोन 16e में पीछे की तरफ 48MP का एक कैमरा दिया गया है, जो 2x टेलीफोटो जूम के साथ शानदार क्वालिटी की तस्वीरें कैप्चर करता है। यह स्मार्ट HDR, नाइट मोड और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करता है। सेल्फी के लिए इसमें 12MP का फ्रंट कैमरा है। बैटरी लाइफ में सुधार किया गया है, जिससे यह 26 घंटे तक वीडियो प्लेबैक दे सकता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग, सैटेलाइट कनेक्टिविटी और इमरजेंसी SOS जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी शामिल हैं।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

कीमत 

कितनी है आईफोन 16e की कीमत?

भारत में आईफोन 16e शुरुआती कीमत 59,900 रुपये (128GB मॉडल) रखी गई है, जबकि 256GB मॉडल 69,900 रुपये और 512GB मॉडल 89,900 रुपये में मिलेगा। इसकी प्री-ऑर्डर बुकिंग 21 फरवरी से शुरू होगी और बिक्री 28 फरवरी से होगी। ऐपल ने इस मॉडल के लिए रंगीन केस भी लॉन्च किए हैं। जिनकी कीमत 3,900 रुपये है। इसके साथ ही कंपनी ने आईफोन SE को अपने आधिकारिक स्टोर से हटा दिया है।