Page Loader
ऐपल नए आईमैक पर कर रही काम, इसी साल हो सकता है लॉन्च
ऐपल नए iMac को M3 चिप के साथ लॉन्च कर सकती है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल नए आईमैक पर कर रही काम, इसी साल हो सकता है लॉन्च

Mar 06, 2023
12:09 pm

क्या है खबर?

ऐपल इन दिनों नए आईमैक पर काम कर रही है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमैन की एक रिपोर्ट के अनुसार, नए iMac को कंपनी इस साल की दूसरी छमाही में लॉन्च कर सकती है। नए आईमैक में कथित तौर पर पिछले मॉडल के समान 24-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है और इसे M3 चिप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। गुरमैन ने बताया की इस साल कंपनी ब्लू, सिल्वर समेत कई अन्य रंगों में शिपिंग शुरू कर सकती है।

अन्य लॉन्च

अन्य डिवाइस भी इस साल हो सकते हैं लॉन्च

आगामी आईमैक के अलावा, ऐपल इस साल नए 15-इंच मैकबुक एयर, एक 13-इंच मैकबुक एयर और एक M2 अल्ट्रा चिप से लैस मैक प्रो को भी लॉन्च करने के लिए तैयार है। कंपनी इस साल जून में आयोजित होने वाले डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में अपनी नई M3 चिप प्रदर्शित कर सकती है। इसके साथ ही कंपनी बहुप्रतीक्षित मिक्स्ड-रियलिटी (MR) हेडसेट को भी पेश कर सकती है। इस साल सितंबर में कंपनी आईफोन 15 सीरीज को भी लॉन्च करेगी।