Page Loader
ऐपल ने अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट का लॉन्च किया स्थगित
ऐपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट M2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल ने अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट का लॉन्च किया स्थगित

Feb 17, 2023
10:29 am

क्या है खबर?

ऐपल ने अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट के लॉन्च को स्थगित कर दिया है। कंपनी इस हेडसेट को इसी साल अप्रैल में लॉन्च करने वाली थी, लेकिन अब इसे जून में लॉन्च करेगी। ऐपल ने इस मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के लॉन्च में देरी करने का फैसला इसलिए लिया है क्योंकि मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के परीक्षण से पता चला कि इसमें हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों मुद्दों पर कुछ दिक्कतें हैं जिन्हें अभी भी दूर करने की जरूरत है।

फीचर्स

ऐपल मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट के फीचर्स

ऐपल का मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) का एक मिश्रण होगा। मिक्स्ड रियलिटी हेडसेट में 10 से अधिक कैमरे और बेहतरीन सेंसर दिए जाएंगे, जिससे यह निर्धारित किया जा सके कि यूजर कहां देख रहा है। डिवाइस विजुअल्स को ठीक तरह से संभाल सके इसके लिए इसमें मैक-ग्रेड M2 चिपसेट दिया जा सकता है। इस हेडसेट की कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2.45 लाख रुपये) हो सकती है।