ऐपल सस्ते विजन प्रो हेडसेट और स्मार्ट चश्मे पर कर रही काम- रिपोर्ट
ऐपल कथित तौर पर अपने पहनने योग्य हेडसेट लाइनअप का विस्तार करने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन के अनुसार, कंपनी विजन प्रो हेडसेट के एक किफायती मॉडल पर काम कर रही है। विजन प्रो हेडसेट के साथ-साथ कंपनी स्मार्ट चश्मे को अगले साल पेश करने की योजना बना रही है। स्मार्ट चश्मे का लक्ष्य भारी विजन प्रो हेडसेट की तुलना में अधिक हल्का और पहनने योग्य AR डिवाइस बनाना है।
नए डिवाइस को मिल सकती है लोकप्रियता
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल अगले साल विजन प्रो का अधिक बजट वाला मॉडल पेश करने की तैयारी में है। 3,499 डॉलर (लगभग 2.90 लाख रुपये) की कीमत वाले मौजूदा विजन प्रो को अधिक कीमत की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ा है। हालांकि, अब एक सस्ता मॉडल ऐपल को बाजार में हिस्सा हासिल करने में मदद कर सकता है। आगामी विजन प्रो हेडसेट की कीमत और फीचर्स को लेकर अभी तक कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
रे बैन ग्लास जैसा होगा स्मार्ट चश्मा
ऐपल रे बैन ग्लास जैसा अपना एक स्मार्ट चश्मा भी बना रही है। मार्क गुरमन ने इस साल की शुरुआत में फरवरी में ऐपल स्मार्ट ग्लासेस पर संकेत दिया था कि कंपनी एक और AR उत्पाद में निवेश कर रही है। बता दें, कोई स्मार्ट चश्मा यूजर को कॉल उठाने और सीधे चश्मे से वीडियो रिकॉर्ड करने की अनुमति देता है। यूजर्स वॉयस असिस्टेंट के माध्यम से संगीत तक भी पहुंच सकते हैं और कई अन्य काम कर सकते हैं।