ऐपल लॉन्च कर सकती है टीवी सेट, 15 साल पहले बनाई थी योजना
ऐपल इस समय टीवी सेट बनाने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग के टेक पत्रकार मार्क गुरमन के मुताबिक, यह डिवाइस ऐपल के नए स्मार्ट होम प्रोजेक्ट का हिस्सा हो सकता है। हालांकि, यह योजना ऐपल की स्मार्ट होम हब प्रोजेक्ट की सफलता पर निर्भर करेगी। 2009 और 2011 के बीच भी ऐपल टीवी लॉन्च करने की कई अफवाहें थीं, लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ। अब लगभग 15 साल बाद, यह विचार फिर से चर्चा में आया है।
लॉन्च में लग सकते हैं कई साल
ऐपल टीवी बनाने पर शुरुआती विचार कर रही है, लेकिन इसे लॉन्च होने में कई साल लग सकते हैं। फिलहाल, कंपनी केवल ऐपल टीवी बॉक्स बेचती है, जो टीवी से कनेक्ट होकर स्ट्रीमिंग की सुविधा देता है। अगर ऐपल टीवी लॉन्च करती है, तो यह LG और सैमसंग जैसे ब्रैंड्स से मुकाबला करेगा, जो एयरप्ले और ऐपल टीवी+ सपोर्ट करते हैं। ऐपल टीवी का डिजाइन प्रीमियम होगा और यह ऐपल डिवाइस इकोसिस्टम के साथ बेहतर जुड़ाव प्रदान कर सकता है।
हाई-एंड टीवी लॉन्च करेगी कंपनी
टीवी-सेट इंडस्ट्री में मुनाफा कम है, लेकिन ऐपल हाई-एंड टीवी लॉन्च कर सकती है। 2011 में स्टीव जॉब्स ने कहा था कि वह टीवी को फिर से डिजाइन करने की योजना बना रहे हैं और इसे सरल यूजर इंटरफेस (UI) के साथ हल कर लिया है। 2010 में टिम कुक ने कहा था कि ऐपल को टीवी बाजार में दिलचस्पी नहीं है, लेकिन समय के साथ यह बदल सकता है। ऐपल अगर टीवी लॉन्च करती है, तो यह बड़ी होगी।