भारत में बने आईफोन 16 लॉन्च के तुरंत बाद वैश्विक स्तर पर बेचे जाएंगे
ऐपल आज (9 सितंबर) अपने ग्लोटाइम लॉन्च कार्यक्रम को आयोजित करेगी, जिसमें आईफोन 16 सीरीज को लॉन्च किया जाएगा। इस नए आईफोन सीरीज में आईफोन 16, आईफोन 16 प्लस, आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स मॉडल शामिल हो सकते हैं। ऐपल की मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर फॉक्सकॉन ने भारत में आईफोन 16 मॉडल का उत्पादन शुरू कर दिया है। ऐसा पहली बार होगा कि भारत में बने आईफोन अब बिक्री की शुरुआत से ही दुनियाभर के शहरों में उपलब्ध होंगे।
इतने दिन में बाजार में उपलब्ध होगा आईफोन 16
आज लॉन्च होने के बाद 10 से 12 दिनों के भीतर भारत में बने आईफोन स्टोर पर आने की उम्मीद है। भारत में उत्पादन बढ़ाने का ऐपल का फैसला मैन्युफैक्चरिंग के लिए चीन पर निर्भरता कम करने की उसकी रणनीति के तहत लिया गया है। भारत में उत्पादन का विस्तार करके, ऐपल दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते स्मार्टफोन बाजारों में से एक में अपनी उपस्थिति को भी मजबूत कर रही है।
आईफोन 16 सीरीज में मिलेंगे बड़े अपग्रेड
आईफोन 16 सीरीज में कई बड़े अपग्रेड होने की उम्मीद है, जिसमें बड़ी स्क्रीन, AI फीचर्स और बेहतर कैमरे शामिल होंगे। ऐपल आईफोन 16 प्रो और और प्रो मैक्स में क्रमशः 6.3 इंच और 6.9 इंच की डिस्प्ले दे सकती है। आईफोन 16 बेस मॉडल में A18 चिपसेट होने की संभावना है, जबकि आईफोन 16 प्रो मॉडल में A18 प्रो चिपसेट दिया जा सकता है। आईफोन 16 और आईफोन 16 प्लस में समान 48MP कैमरा सेंसर मिलने की उम्मीद है।