iOS 17 में डायनामिक विजेट्स समेत मिल सकते हैं ये बेहतरीन फीचर्स
टेक दिग्गज ऐपल इस साल जून में आयोजित होने वाले वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2023 में iOS 17 ऑपरेटिंग सिस्टम की घोषणा कर सकती है। iOS 17 के आधिकारिक घोषणा से पहले इसके कुछ फीचर्स ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार, आईफोन 8 और आईफोन X के समान ऐपल A11 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित हैंडसेट, जो iOS 16 पर चलते हैं वह सभी iOS 17 को सपोर्ट करेंगे।
iOS 17 के फीचर्स
ऐपल iOS 17 में डायनामिक विजेट्स दे सकती है और कार की को अधिक सुधारों के साथ लॉन्च कर सकती है। नए iOS में यूजर्स को ऐपल के आगामी मिक्सड रियलिटी (MR) हेडसेट और कारप्ले के लिए सपोर्ट मिल सकता है। इसमें ऐप्स के लिए नए UI एलिमेंट, नया नोटिफिकेशन बैनर और नए इंटरैक्टिव टूल मिल सकते हैं। इसके अतिरिक्त नए फॉन्ट, विजेट और यहां तक कि विभिन्न फोकस मोड के साथ अलग लॉक स्क्रीन मिलने की उम्मीद है।