
ऐपल इंटेलिजेंस OpenELM मॉडल से नहीं है संचालित, यूट्यूब विवाद के बीच कंपनी ने दी जानकारी
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने कहा है कि हाल ही में पेश किया गया उसका आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सूट ऐपल इंटेलिजेंस उसके OpenELM मॉडल द्वारा नहीं संचालित है।
कंपनी ने यह जानकारी ऐसे समय में दी है जब कई टेक कंपनियों पर आरोप लग रहा कि उन्होंने अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए यूट्यूब वीडियो का उपयोग किया है।
ऐपल के ओपन-सोर्स OpenELM मॉडल को भी कथित तौर पर यूट्यूब वीडियो से प्रशिक्षित किया गया है।
प्रतिक्रिया
ऐपल ने क्या कहा?
9टू5 मैक की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने पुष्टि की है कि OpenELM उसके किसी भी AI या मशीन लर्निंग फीचर को संचालित नहीं करता है, जिसमें ऐपल इंटेलिजेंस भी शामिल है।
कंपनी ने OpenELM मॉडल को अनुसंधान समुदाय में योगदान देने और ओपन सोर्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल विकास को आगे बढ़ाने के तरीके के रूप में बनाया है।
बता दें, ऐपल के शोधकर्ता OpenELM को अत्याधुनिक ओपन लैंग्वेज मॉडल कहते आये हैं।
प्रशिक्षित
ऐपल इंटेलिजेंस को ऐसे किया गया है प्रशिक्षित
ऐपल ने कहा है कि ऐपल इंटेलिजेंस को लाइसेंस प्राप्त डाटा पर प्रशिक्षित किया गया है। इसमें खास फीचर्स के लिए चयनित डाटा, साथ ही वेब-क्रॉलर द्वारा एकत्र किए गए सार्वजनिक रूप से उपलब्ध डाटा शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के साथ-साथ एंथ्रोपिक और एनवीडिया सहित सभी कंपनियों ने अपने AI मॉडल को प्रशिक्षित करने के लिए यूट्यूब सबटाइटल डाटासेट का उपयोग किया।