
ऐपल का पहला स्मार्ट चश्मा अगले साल हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
ऐपल अगले साल अपने पहले स्मार्ट ग्लास को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, कंपनी इस प्रोजेक्ट पर चुपचाप काम कर रही है और यह 2026 के अंत तक आ सकते हैं। यह चश्मा हल्का और स्लीक डिजाइन वाला होगा, जिसे आमतौर पर रोजमर्रा की जिंदगी में आसानी से पहना जा सकेगा।
यह प्रोजेक्ट विजन प्रो हेडसेट से अलग होगा और ज्यादा पब्लिक फ्रेंडली होने की उम्मीद है।
फीचर्स
कैमरा, स्पीकर और AI से लैस होंगे ग्लास
इन स्मार्ट ग्लास में AI, कैमरा, माइक्रोफोन और स्पीकर जैसे फीचर शामिल हो सकते हैं।
यह चश्मा सिरी के साथ इंटीग्रेटेड होगा और यूजर की आवाज और आस-पास की जानकारी के अनुसार काम करेगा। यह ट्रैक बदलने, सवाल पूछने और कई स्मार्ट फीचर को बिना हाथ लगाए कंट्रोल करने में मदद करेगा।
ऐपल इन चश्मों के लिए एक खास चिप पर भी काम कर रही है, जो कम बैटरी खर्च में तेज और स्मूद परफॉर्मेंस देगा।
कदम
AR ग्लास की दिशा में पहला कदम
रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल इस स्मार्ट ग्लास को एक स्टाइलिश शुरुआत मान रहा है और भविष्य में पूरी तरह विकसित AR चश्मा लाने की योजना बना रही है।
यह ग्लास डिजिटल और असली दुनिया को आपस में जोड़ने की दिशा में पहला कदम हो सकता है।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कंपनी अब अपनी स्मार्टवॉच में कैमरा जोड़ने की योजना छोड़ सकती है, क्योंकि चश्मे में कैमरे की जगह ज्यादा असरदार मानी जा रही है।