ऐपल ला सकती है एयरटैग की तरह ट्रैकर, हेल्थ और फिटनेस के लिए करेगा काम
आईफोन यूजर्स के बीच ऐपल का एयरटैग काफी लोकप्रिय डिवाइस रहा है। इसका इस्तेमाल सामान और पालतू जानवरों को ट्रैक करने के लिए किया जाता है। अब ऐपल इसे और अधिक उपयोगी बनाने पर विचार कर रही है। कंपनी द्वारा दायर एक पेटेंट के अनुसार, ऐपल एयरटैग जैसे एक ऐसे डिवाइस पर काम कर रही है, जो फिटनेस और हेल्थ की ट्रैकिंग के लिए यूजर्स के कपड़े या शरीर से जोड़ा जा सकता है।
शरीर के विभिन्न अंगों पर लगाया जा सकेगा ट्रैकर
ऐपल का नया एयरटैग अभी डेवलपमेंट के दौर में है और यह एक्टिविटी और हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए काम करेगा। पेटेंटलीऐपल द्वारा देखे गए पेटेंट के मुताबिक, कंपनी ने एक नियोक्ता के नाम पर वर्ष 2020 में पेटेंट दायर किया था। अब इसे ऐपल पेटेंट एप्लीकेशन के तौर पर लिस्ट किया गया है। पेटेंट डॉक्यूमेंट के मुताबिक, यूजर्स इस ट्रैकर को पैर, हाथ और यहां तक की छाती समेत अलग-अलग हिस्सों पर लगा सकेंगे।
सेंसर्स के जरिए इकट्ठा करेगा डाटा
ऐपल का एयरटैग जैसा दिखने वाला हेल्थ या फिटनेस ट्रैकर शरीर पर रखे जाने पर सेंसर्स के जरिए डाटा इकट्ठा करना शुरू कर देगा और इसे आईफोन या ऐपल वॉच में भेजेगा। कहा जा रहा है कि ये ट्रैकर्स फिजिकल थेरेपी, रनिंग, मोशन और पर्सनल ट्रेनिंग पर नजर रखने में सक्षम होंगे। यह भी कहा जा रहा है कि ये नए ऐपल वॉच की तरह ही फॉल डिटेक्शन में भी सक्षम होंगे।।
कुछ ही पेटेंट बनते हैं फाइनल प्रोडक्ट
ऐपल हर साल कई पेटेंट फाइल करती है और उनमें से कुछ ही पेटेंट फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर लॉन्च होते हैं। हेल्थ ट्रैकर के मामले में भी यही है कि अभी इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं है कि ये फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर ग्राहकों को खरीदने के लिए कब उपलब्ध होगा। कोई भी पेटेंट इस बात की गारंटी नहीं देता है कि वो प्रोडक्ट लॉन्च ही होगा।
ऐपल वॉच के मुकाबले काफी सस्ता होगा ट्रैकर
ऐपल वॉच पहले से ही हेल्थ और फिटनेस से जुड़े कई काम कर रही है, लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा है। एयरटैग जैसे हेल्थ ट्रैकर डिवाइस के जरिए ऐपल हेल्थ मॉनिटरिंग को सस्ता और आसान बनाने के प्रयास में लगी है। रिपोर्ट में जिस तरह से ट्रैकर को एटरटैग जैसा बताया गया है, उससे साफ है कि इसका भी वजन काफी हल्का होगा। बता दें कि एयरटैग का वजन केवल 11 ग्राम है और काफी छोटा डिवाइस है।