Page Loader
ऐपल के CEO टिम कुक MR हेडसेट को जल्द करना चाहते हैं लॉन्च, जानिए फीचर्स
ऐपल के MR हेडसेट में मैक-ग्रेड M2 चिपसेट दिया जा सकता है (तस्वीर: ट्विटर/@themetav3rse)

ऐपल के CEO टिम कुक MR हेडसेट को जल्द करना चाहते हैं लॉन्च, जानिए फीचर्स

Mar 13, 2023
12:32 pm

क्या है खबर?

ऐपल अपने पहले मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट को अपने आगामी डेवलपर इवेंट (WWDC 2023) में लॉन्च कर सकती है। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल के CEO टिम कुक और ऑपरेशंस के प्रमुख जेफ विलियम्स जल्द से जल्द MR हेडसेट को लॉन्च करना चाहते हैं। ऐपल डिवाइस को एक पतले और हल्के डिजाइन के साथ लॉन्च करना चाहती है। डिजाइन से जुड़ी इन्हीं चुनौतियों के कारण डिवाइस के लॉन्च में देरी हो रही है।

फीचर्स

ऐपल MR हेडसेट के फीचर्स 

ऐपल का आगामी MR हेडसेट ऑग्मेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) का एक मिश्रण होगा। इस डिवाइस में 10 से अधिक कैमरे और सेंसर्स दिए जा सकते हैं, जिससे यह निर्धारित किया जा सके कि यूजर किस तरफ देख रहा है। विजुअल्स ठीक प्रकार से संचालित हो, इसके लिए, इसमें मैक-ग्रेड M2 चिपसेट दिया जा सकता है। डिवाइस की कीमत 3,000 डॉलर (लगभग 2.45 लाख रुपये) हो सकती है।