LOADING...
ऐपल इन फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है M4 चिपसेट वाला मैकबुक एयर
ऐपल लॉन्च कर सकती है M4 चिप वाला मैकबुक एयर

ऐपल इन फीचर्स के साथ लॉन्च कर सकती है M4 चिपसेट वाला मैकबुक एयर

Mar 03, 2025
10:46 am

क्या है खबर?

ऐपल इस सप्ताह नया मैकबुक एयर लॉन्च कर सकती है, जो शक्तिशाली M4 चिप के साथ आएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह लैपटॉप 2025 की शुरुआत में उपलब्ध हो सकता है। इसका डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही रह सकता है, लेकिन हार्डवेयर में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा। इसमें 10-कोर CPU, 10-कोर GPU और 16GB तक की रैम होगी। ऐपल इसे 13-इंच और 15-इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च कर सकती है। इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे तक हो सकती है।

खासियत

मैकबुक एयर में क्या होगा खास?

नए मैकबुक एयर में 120GB/s मेमोरी बैंडविड्थ और 12MP वेबकैम होने की संभावना है। यह डिवाइस बेहतर परफॉर्मेंस और पावर सेविंग के लिए डिजाइन किया गया है। ऐपल इसमें नैनोटेक्सचर डिस्प्ले का ऑप्शन भी दे सकती है, जो रिफ्लेक्शन को कम करेगा। इस लैपटॉप की बैटरी लाइफ डिवाइस के आकार पर निर्भर करेगी। ऐपल ने अभी लॉन्च तिथि की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा हो सकती है।

 आईपैड 

नए आईपैड मॉडल भी हो सकते हैं लॉन्च

मैकबुक एयर के अलावा, ऐपल नए आईपैड एयर और आईपैड 11 मॉडल भी लॉन्च कर सकती है। हालांकि, ये आईपैड, मैकबुक एयर के कुछ हफ्ते बाद आ सकते हैं। ऐपल इस बार लाइव लॉन्च इवेंट होस्ट न करके केवल घोषणा कर सकता है। कंपनी अपने नए उत्पादों की जानकारी ऐपल न्यूजरूम या सोशल मीडिया के जरिए जल्द ही साझा कर सकती है। आईफोन 16e की तरह, नए डिवाइस की बिक्री जल्द शुरू होने की उम्मीद है।